दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली में दंगा के दौरान जान गंवाने वाले आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को सरकारी नौकरी देगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शुक्रवार शाम कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
आम आदमी पार्टी की ओर से एक बयान में कहा कि अंकित शर्मा की हत्या पर सीएम केजरीवाल ने गहरा दुख व्यक्त किया था, साथ ही उनके परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ की सहायता राशि दी थी। इस दौरान केजरीवाल ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का वादा भी किया।
आपके बयान में बताया कि बीजेपी ने अंकित शर्मा हत्याकांड को बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाया था, लेकिन मदद के लिए इनके परिजनों की मदद करने के मामले में केंद्र सरकार पीछे हट गई। केंद्र सरकार ने अंकित शर्मा के परिवार के किसी सदस्य को नौकरी देने से इनकार कर दिया था। अब केजरीवाल सरकार ने अंकित शर्मा के भाई अंकुर शर्मा को नौकरी दी।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष दिल्ली में हुए दंगा के दौरान भजनपुरा इलाके में आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा को भीड़ ने घेरकर उनकी हत्या कर दी थी।