जम्मू कश्मीर में आतंक फिर से सिर उठा रहा है. आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके लवेपोरा में सीआरपीएफ पार्टी पर हमला किया और सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की.आईजी कश्मीर विजय कुमार ने कहा कि इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हैं. साथ ही कहा कि इस हमले में लश्कर ए तैयबा शामिल है.
घायल जवानों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. शहीद हुए जवान का नाम मंगा राम बरमन बताया गया है. वह त्रिपुरा के रहने वाले थे.