वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी का असर घरेलू स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन कमी आई । दिल्ली में पेट्रोल 21पैसे प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया।

इंडियन ऑयल कॉर्परेशनके अनुसार गुरुवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 90.78 रुपये और डीजल 81.10 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। पिछले महीने लगातार 16 दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी, जिससे लगभग हर शहर में दोनों ईधनों के दाम सार्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव 16 दिन में  करीब 15 फीसदी  गिर चुका है। यूरोप में कोरोना की तीसरी लहर के चलते वहां ईंधन की मांग घटने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते कच्चे तेल की कीमत घटकर 60 डॉलर प्रति बैरल  पर आ चुकी है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है:
शहर का नाम    पेट्रोल रुपये/लीटर    डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली    90.78    81.10
मुंबई    97.19    88.20
चेन्नै    92.77    86.10
कोलकाता    90.98    83.98

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here