‘बाहुबली: बिफोर द बिगनिंग’….मृणाल ठाकुर नहीं, अब वामिका गब्बी आएंगी नजर

0
1278

मुंबई. एसएस राजामौली की 2015 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए थे। इसका दूसरा भाग भी बन चुका है। हाल में खबर आई थी कि नेटफ्लिक्स इस फ्रेंचाइजी की वेब सीरीज ‘बाहुबली : बिफोर द बिगनिंग’ बनाएगी। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस सीरीज में शिवगामी की भूमिका के लिए कास्ट की गईं मृणाल ठाकुर को अभिनेत्री वामिका गब्बी रिप्लेस करेंगी। इस सीरीज को ‘बाहुबली’ का प्रीक्वल माना जा रहा है। इस सीरीज में शिवगामी के पहले की जिंदगी को पर्दे पर उकेरा जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक सीरीज की करीब 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी। लगभग 100 करोड़ रुपए भी खर्च हो गए, मगर नेटफ्लिक्स को ये पसंद नहीं आई और रिजेक्ट कर दिया। ऐसे में पूरे शो को दोबारा से शूट करने को कहा गया। इसके लिए बजट भी दोगुना कर 200 करोड़ कर दिया है। इसके अलावा कास्ट में भी बदलाव किए गए है।

वामिका ने ‘जब वी मेट’, ‘मौसम’ और ‘लव आज कल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वामिका पंजाबी, हिंदी और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 2007 में आई ‘जब वी मेट’ में भी उन्हें देखा गया था। वामिका को पंजाबी फिल्मों में बड़ा ब्रेक अमरिंदर गिल और हनी सिंह अभिनीत ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ से मिला था।

2015 में रिलीज हुई ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ में दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास और अनुष्का शेट्टी को मुख्य भूमिका में देखा गया था। यह दुनिया भर में 650 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बनी थी। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और राणा दग्गुबाती भी दिखे थे।2017 में इसका दूसरा भाग ‘बाहुबली द कनक्लूजन’ रिलीज हुआ था। इसने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई थी। दूसरे भाग में भी प्रभास, अनुष्का, राणा व तमन्ना दिखी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here