40 लाख तक उतरी लिमोजिन स्टाइल सेडान कार, युवा बेकरार

0
269

नई दिल्ली. जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mercedes Benz ने भारतीय बाजार में अपनी नई लग्जरी कार A-class के लिमोजिन अवतार को लॉन्च किया है। इस कार की शुरूआती कीमत 39.90 लाख रुपये तय की गई है। आगामी 30 जून तक ही यह दरें लागू होंगी। नई सेडान को लक्जरी वाहनों के बाजार में प्रवेश करने के इच्छुक युवा खरीदारों और ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए मार्केट में उतारा गया है। नई A-क्लास लिमोजिन को भारत में असेंबल किया जाएगा। A-क्लास लिमोजिन को तीन मेजर ट्रिम्स A200, A200d और A 35 AMG में लॉन्च किया गया है।

बड़ी खासियतें-
– पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ इसे लॉन्च किया गया है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी ने 1.3 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 163hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन 150hp की पावर जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया है, वहीं डीजल इंजन 8 स्पीड गियरबॉक्स के साथ है।

-इसमें कंपनी ने 10.25 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट होता है। इसके अलावा डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरेमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड फ्रंट सीट और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है।

– इसके फ्रंट में स्पोर्टी ग्रिल, नए LED हेडलैंप, टेललाइट्स, नया सिग्नेचर LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं। इस कार में हैचबैक मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़े रियर डोर्स दिए गए हैं।

– कंपनी ने इस कार के परफॉर्मेंस मॉडल A35 वर्जन को भी लॉन्च किया है। इसमें कंपनी ने AMG स्टायलिंग दी है, जिसमें फ्रंट ग्रिल और बंपर में थोड़ा बदलाव किया गया है। नए स्पोर्टी एलॉय व्हील्स के साथ एग्रेसिव लुक इस कार को और भी बेहतर बनाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here