CBI Raid
(फाइल फोटो)

सीबीआई (CBI) यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ने करीब 3700 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में गुरुवार को देश के 100 स्थानों पर  छापे मारे। सीबीआई  प्रवक्ता आरसी जोशी ने यहां बताया कि विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों की शिकायत पर 30 मामले दर्ज किये गए हैं, जिनमें इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईडीबीआई, केनरा बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सीबीआई की टीम ने 11 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 100 स्थानों पर छापे मारे। इन स्थानों में दिल्ली, कानपुर, गाजियाबाद, मथुरा, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, तिरुवरुरर, वेल्लोर, तिरुपुर, बेंगलोर, गंटूर, हैदराबाद, बेल्लारी, वड़ोदरा, कोलकाता, पश्चिम गोदावरी, सूरत, मुंबई, भोपाल, निमाड़ी, तिरुपति, विशाखापत्तनम, अहमदाबाद, राजकोट, करनाल, जयपुर एवं श्री गंगानगर शामिल हैं।  उन्होंने बताया कि यह छापेमारी घोटालेबाजों के खिलाफ विशेष अभियान का हिस्सा है। उन्होंने  बताया कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामग्रियां/ डिजिटल साक्ष्य बरामद किये गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here