संवाददाताः कपिल भारद्वाज

चंडीगढ़ः हरियाणा में खट्टर मंत्रिमंडल में बदलाव और विस्तार की कवायद फिर से तेज हो गई हैं। होली के बाद कभी भी मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दूसरे दिन दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

साथ ही उन्होंने अन्य कई केंद्रीय और संघ नेताओं के साथ मुलाकात की।  माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री केंद्रीय नेताओं के साथ मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा राजनीतिक नियुक्तियां को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। इस समय प्रदेश के मंत्रिमंडल में दो पद खाली हैं। इनमें से एक पर भारतीय जनता पार्टी का मंत्री बनना है और दूसरे पर गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी का। दोनों ही पार्टियों पर मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए अपने-अपने विधायकों का दबाव है। हालांकि, जजपा ने अपने कुछ विधायकों को बोर्ड-निगमों में चेयरमैन बनवा कर एडजस्टमेंट की है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में नये चेहरों को लेकर सीएम की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बात हो चुकी है। अब दिल्ली से ‘हरी झंडी’ मिलने का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here