नई दिल्ली.दुबई में दुनिया की सबसे बड़ी कैनवास पेंटिंग की 45 मिलियन पाउंड (450 करोड़ रुपये) में नीलामी हुई है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा इस पेंटिंग की ‘सबसे बड़े आर्ट कैनवास’ के रूप में पुष्टि की गई है। इसे होटल के बॉलरूम में प्रदर्शित किया गया था। पेंटिंग की नीलामी मंगलवार को पाम होटल में हुई। आयोजकों ने बताया कि इस पेंटिंग को तय की गई रकम से दो गुना ज्यादा पैसा मिला है। नीलामी से मिले पैसे को बच्चों की मदद करने वाली चैरिटी को दान कर दिया जाएगा।
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले फ्रांस के नागरिक एंड्रे अब्डौने ने इस सभी 70 लॉट्स को खरीदा है। एंड्रे अब्डौने ने बताया कि जब मैंने इस पेंटिंग को देखा तो ये मुझे बेहद ही आकर्षक लगी। मेरे लिए इसे टुकड़ों में अलग होते देखना दुखद था। इसलिए मैंने सारे लॉट्स को खरीद लिया।
‘Journey of Humanity’ नामक इस पेंटिंग को ब्रिटिश आर्टिस्ट सचा जाफरी ने बनाया है। जाफरी ने दुनिया के गरीब हिस्सों में बच्चों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और शिक्षा की पहल के लिए 30 मिलियन डॉलर (लगभग 218 करोड़ रुपये) जुटाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उन्हें उससे ज्यादा रकम मिल गई है।
जाफरी ने बताया कि UAE में रहने के दौरान जब कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन लागू हुआ तो उन्हें इस पेंटिंग को बनाने का ख्याल आया। तब उन्होंने कनेक्शन व आइसोलेशन के कांसेप्ट पर इस पेंटिंग को बनाना शुरू किया। इसके लिए 1065 पेंट ब्रश और 6300 लीटर पेंट का प्रयोग किया गया। ये पेंटिंग 17,176 स्क्वायर फीट बड़ी है, जो छह टेनिस कोर्ट के बराबर की जगह है। नीलामी के लिए इस पूरी पेंटिंग को 70 लॉट्स में विभाजित किया गया था।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…