Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
इस साल होली पर नो हुड़दंग, जानें किस राज्य में किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी - Prakhar Prahari
Subscribe for notification

इस साल होली पर नो हुड़दंग, जानें किस राज्य में किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

इस बार लोगों को होली पाबंदियों के साये में मनानी पड़ेगी, यानी इस साल होली के मौके पर हुड़दंग नहीं कर पाएंगे। कोरोना वायरस के कारण इस साल लोगों को होली घरों में खेलनी पड़ेगी। कोविड-19 के मद्देनजर कई राज्‍यों ने सार्वजनिक जगहों पर होली खेलने पर पाबंदी लगी दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली के मौके पर किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जा सकेंगे। वहीं मुंबई और चंडीगढ़ में भी ऐसे ही नियम बनाए गए है। बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी गई है, तो मध्‍य प्रदेश में लोगों से घर के भीतर होली मनाने की अपील हो रही है। आइए एक नजर डालते हैं कि देशभर में राज्‍य सरकारों ने होली के लिए क्‍या दिशानिर्देश जारी किए हैः-

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में होली, नवरात्रि, शब-ए-बारात सहित अन्‍य त्‍योहारों पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
  • डीडीएमए (DDMA) यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने होकी के मौके पर भीड़ इकट्ठा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है।
  • किसी भी सार्वजनिक स्‍थान, पार्क, मार्किट या धार्मिक स्‍थान पर सार्वजनिक उत्‍सव आयोजित करने पर रोक रहेगी।
  • ट्रेनों, बसों और विमानों में भी सख्‍ती बढ़ा दी जाएगी। मास्‍क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्‍टेंटिंग के नियमों का सख्‍ती से पालन होगा।
  • जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे हैं, वहां से आने वालों का कोविड टेस्‍ट होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही दिल्‍ली में एंट्री मिलेगी। पॉजिटिव होने पर क्‍वारंटीन किया जाएगा।
  • चंडीगढ़ प्रशासन ने सोमवार को होली से जुड़े सभी समारोहों पर रोक का आदेश जारी किया। यानी यहां होली मिलन समारोह नहीं हो पाएंगे।
  • क्‍लबों, होटलों और रेस्‍तरां में होली पर कोई गैदरिंग नहीं होगी। उन्‍हें अपनी सीटिंग कैपेसिटी के 50 प्रतिशत पर ही ऑपरेट करने को कहा गया है।
  • किसी तरह के मेला/प्रदर्शनी की इजाजत नहीं होगी।
  • पॉलिटिकल, सोशल गैदरिंग्‍स के अलावा शादियों के लिए भी उपायुक्त से अनुमति लेनी पड़ेगी।
  • मुंबई में बीएमसी ने सभी प्राइवेट (घरेलू सोसायटीज के भीतर) और पब्लिक प्‍लेसेज पर होली सेलिब्रेट करने पर रोक लगा दी है। यानी होलिका दहन और रंग पंचमी आपको घर के भीतर ही खेलनी पड़ेगी। पालघर जिला प्रशासन ने भी ऐसे ही प्रतिबंध लागू किए हैं।
  • वहीं यूपी सरकार ने सीनियर सिटि‍जंस और खतरे वाले ग्रुप्‍स को होली मनाने से बचने को कहा है।
  • प्रशासन की अनुमति के बिना किसी जुलूस या समारोह की इजाजत नहीं होगी।
  • जिन राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा आ रहे हैं, वहां से आने वाले लोगों की कोविड टेस्टिंग होगी।
  • 24 से 31 मार्च के बीच आठवीं तक स्‍कूलों में होली की छुट्टी रहेगी।
  • ओडिशा सरकार ने भी इस साल होली से जुड़े समारोहों पर रोक लगा दी है।
  • सार्वजनिक जगहों पर लोग होली नहीं खेल सकेंगे। घरों में होली खेलने पर कोई रोक नहीं है।
  • धार्मिक और सांस्‍कृतिक समारोहों की अनुमति नहीं होगी।
  • मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से घरों के भीतर होली मनाने की अपील की है।
  • होली के मौके पर कोई मेला नहीं होगा।
  • किसी भी समारोह में 20 से ज्‍यादा लोग नहीं जुट सकेंगे।
  • मास्‍क को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • राज्‍य के स्‍कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद हैं।
  • बिहार सरकार ने होली मिलन समारोहों पर रोक लगा दी है।
  • दूसरे राज्‍यों से आने वालों की एयरपोर्ट्स और रेलवे स्‍टेशंस पर जांच की जाएगी।
  • वहीं वाराणसी में पाबंदियों के बीच मनेगी होली, घाटों पर धारा 144 लगेगी
Shobha Ojha

Recent Posts

वेद भौतिक-आध्यात्मिक ज्ञान की निधि व अखिल ब्रह्माण्ड के मूल हैं: भागवत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने वेदों को भौतिक…

2 days ago

भारत बना एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता, पांचवीं बार जीता खिताब जीता, फाइनल में चीन को

स्पोर्ट्स डेस्कः भारत हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बन गया है। टीम इंडियान ने मंगलवार को हुए फाइनल मुकाबले…

3 days ago

अगस्त में वाणिज्यक-वस्तु निर्यात में वार्षिक आधार पर 9.3 प्रतिशत की गिरावट

दिल्लीः  देश से वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात अगस्त 2024 में सालाना 9.3 प्रतिशत घटकर 34.71 अरब डॉलर रहा।  पिछले साल इसी…

3 days ago

आतिशी होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, सरकार बनाने का दावा पेश किया; भाजपा बोली- मेकओवर से दाग नहीं छुपेंगे

दिल्लीः दिल्ली को नई मुख्यमंत्री मिल गई हैं। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।…

3 days ago

आरएसएस के विजयादशमी कार्यक्रम में शामिल होंगे डॉ. राधाकृष्णन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे नागपुरः विजयादशमी के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)…

4 days ago

मेरा मजाक उड़ाया गया, मैं सरदार की भूमि में पैदा हुआ बेटा, चुपचाप देशहित में नीति बनाने में लगा रहाः मोदी

अहमदाबाद: गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के GMDC मैदान में आयोजित भव्य स्वागत समारोह…

4 days ago