श्रेयस अय्यर के कंधे की हड्डी खिसकी, इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 2 वनडे से हुए बाहर

0
310

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के प्रशंसकों के लिए परेशान वाली खबर है। चोट के कारण श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो वनडे से बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

खबर के मुताबिक, श्रेयस को पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में श्रेयस ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिये डाइव किया और इसी क्रम में वे चोटिल हो गए। कप्तान विराट कोहली सहित टीम के अन्य खिलाड़ी भी उनके पास गए। ऐसे में उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया। बीसीसीआई ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट में कहा, फील्डिंग के दौरान श्रेयस के बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है और वह अब इस मैच में आगे नहीं खेलेंगे। वनडे सीरीज में श्रेयस के बाहर होने से टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हैं।

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए काफी रन बनाए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने इंग्लैंड की टी-20 सीरीज में 3-2 से हराया था।

वहीं पुणे में खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा भी चोटिल हुए। मार्क वुड की तेज आती एक गेंद को खेलने के प्रयास में उनसे चूक हुई और गेंद रोहित की कोहनी पर जा लगी। इसके बाद रोहित फील्डिंग करने नहीं आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here