मोनालिसा के नए अंदाज को देख प्रशंसक भर रहे आहें

0
1773

मुंबई. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका हॉट और बोल्ड अंदाज काफी कातिल है। वैसे तो मोनालिसा हमेशा ही सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं, लेकिन नए वीडियो के माध्यम से खास आमंत्रण और गजब ढ़ा रहा है। ब्लैक और ग्रे आउटफिट में ‘आओ हुजूर…’ गाने पर परफॉर्म कर रही मोनालिसा वाकई काफी खूबसूरत लग रही हैं।

मोनालिसा ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसमें वो ब्लैक कलर की स्ट्राइप्ड लहंगे में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी सारे लोग देख रहे हैं और इसकी चर्चा कर रहे हैं। नाक में नथुनी और माथे पर टिकली लगाईं हुई मोनालिसा का ये ट्रेडिशनल अवतार काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपने खूबसूरत अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

बता दें कि मोनालिसा ने सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, बल्कि हिंदी, बंगाली, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और उड़िया सिनेमा में भी काम किया है। इसके अलावा टीवी पर भी वह अपनी धूम मचा रही हैं। ‘ब्लैकमेल’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में मोनालिसा ने सुनील शेट्टी और अजय देवगन के साथ काम किया था। इसके बाद वह बिग बॉस में आने के बाद पॉपुलर हुईं। बिग बॉस में जहां लोगों के रिश्ते टूटते है वहां मोनालिसा ने नेशनल टीवी पर शादी की थी। उन्होंने विक्रांत के साथ बिग बॉस के घर में शादी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here