file Picture

वैश्विक महामारी कोरोना का असर हरिद्वार कुंभ पर भी दिखाई देगा। कुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोविड-19 की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट लाना होगा। उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट ने इसे अनिवार्य कर दिया है। यह रिपोर्ट तीन दिन से पुरानी नहीं होनी चाहिए। इस बात की जानकारी राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बुधवार को हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई के बाद दी।

मुख्य सचिव प्रकाश ने बताया कि कुंभ आने वाले लोगों को एक और विकल्प दिया गया है, जिसके तहत तीर्थयात्री कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी दिखा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने यह भी आदेश दिए कि मुख्य सचिव ओम प्रकाश और सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को हरिद्वार में ही रहना होगा और वहां की व्यवस्थाओं पर नजर रखनी होगी।

उधर, सरकारी प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि कुम्भ में पहले शाही स्नान में ही 37 लाख से अधिक श्रद्वालु हरिद्वार पहुंचे थे। अभी दो स्नान बाकी हैं। उन्होंने कहा कि मेले में कई करोड़ श्रद्वालुओं के आने की संभावना है। इतनी संख्या में उनके कोविड-19 परीक्षण का किया जाना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि क्योंकि उसमें बहुत लंबा समय लगना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि इसके लिये जितना व्यवहारिक हो, वह कार्य किया जाना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here