नई दिल्ली. मात्र 20 पैसे में एक किलोमीटर की दौड़ लगाने वाला स्कूटर अब शीघ्र ही बाजार में होगा। जी हां, आप सोचकर ही हैरान हो सकते हैं, पर यह सच है। आईआईटी-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी ने ‘होप’ नाम से एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर डेवलप किया है, जो यह करामात कर दिखाएगा। सबसे बड़ी बात है कि यह स्कूटर इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलने वाली छूट की श्रेणी में आता है। इसलिए इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत भी नहीं है।
कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इसमें पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी आती है, जिसे घर में उपयोग होने वाले सामान्य प्लग से चार्ज कर सकते हैं। सामान्य बिजली से यह बैटरी 4 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है। इसमें ग्राहकों को उनकी जरूरत की हिसाब से दो अलग-अलग रेंज 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर की बैटरी क्षमता का चयन करने का विकल्प है। यही नहीं, सफर के दौरान आप अपनी सुविधा अनुसार पेडल या थ्रॉटल के विकल्प का चयन कर सकते हैं। सुविधाजनक पार्किंग के लिए होप विशेष रिवर्स मोड तकनीकी से युक्त है, जिसकी सहायता से कठिन जगहों पर भी स्कूटर पार्क किया जा सकता है।
अत्याधुनिक उपयोग के लिए होप में एक मजबूत और कम वजन का फ्रेम बनाया गया है। स्कूटर का स्ट्रक्चर और इसका लीन डिजाइन, इसे हैवी ट्रैफिक में से आसानी से निकलने की क्षमता प्रदान करता है। वाहन में रिवॉल्यूशनरी स्लाइड और सवारी की जरूरत के अनुसार भार वाहक एसेसरीज या पीछे की सीट जोड़ी जा सकती है। सबसे बड़ी बात यह कि इसकी शुरुआती कीमत मात्र 46,999 रुपए है।
कंपनी ने बताया है कि अधिकतम उपयोग किए जाने वाले मार्गों पर स्कूटर के चार्जिंग और मेंटेनेंस के लिए हब स्थापित करेगी। इसके अलावा कंपनी इमरजेंसी की स्थिति में, आकस्मिक सेवाएं जैसे मार्ग पर सहायता एवं बैटरी को बदलने की सुविधा भी प्रदान करेगी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…