मात्र 20 पैसे में 1 किलोमीटर तक दौड़ने वाला स्कूटर जल्द बाजार में

0
262

नई दिल्ली. मात्र 20 पैसे में एक किलोमीटर की दौड़ लगाने वाला स्कूटर अब शीघ्र ही बाजार में होगा। जी हां, आप सोचकर ही हैरान हो सकते हैं, पर यह सच है। आईआईटी-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टप गेलियोस मोबिलिटी ने ‘होप’ नाम से एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर डेवलप किया है, जो यह करामात कर दिखाएगा। सबसे बड़ी बात है कि यह स्कूटर इलेक्ट्रिक व्हीकल को मिलने वाली छूट की श्रेणी में आता है। इसलिए इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत भी नहीं है।

कंपनी के अनुसार, यह स्कूटर 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इसमें पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी आती है, जिसे घर में उपयोग होने वाले सामान्य प्लग से चार्ज कर सकते हैं। सामान्य बिजली से यह बैटरी 4 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है। इसमें ग्राहकों को उनकी जरूरत की हिसाब से दो अलग-अलग रेंज 50 किलोमीटर और 75 किलोमीटर की बैटरी क्षमता का चयन करने का विकल्प है। यही नहीं, सफर के दौरान आप अपनी सुविधा अनुसार पेडल या थ्रॉटल के विकल्प का चयन कर सकते हैं। सुविधाजनक पार्किंग के लिए होप विशेष रिवर्स मोड तकनीकी से युक्त है, जिसकी सहायता से कठिन जगहों पर भी स्कूटर पार्क किया जा सकता है।

अत्याधुनिक उपयोग के लिए होप में एक मजबूत और कम वजन का फ्रेम बनाया गया है। स्कूटर का स्ट्रक्चर और इसका लीन डिजाइन, इसे हैवी ट्रैफिक में से आसानी से निकलने की क्षमता प्रदान करता है। वाहन में रिवॉल्यूशनरी स्लाइड और सवारी की जरूरत के अनुसार भार वाहक एसेसरीज या पीछे की सीट जोड़ी जा सकती है। सबसे बड़ी बात यह कि इसकी शुरुआती कीमत मात्र 46,999 रुपए है।

कंपनी ने बताया है कि अधिकतम उपयोग किए जाने वाले मार्गों पर स्कूटर के चार्जिंग और मेंटेनेंस के लिए हब स्थापित करेगी। इसके अलावा कंपनी इमरजेंसी की स्थिति में, आकस्मिक सेवाएं जैसे मार्ग पर सहायता एवं बैटरी को बदलने की सुविधा भी प्रदान करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here