पुणेः शिखर, विराट तथा राहुल की शानदारी पारी और शार्दूल तथा कृष्णा की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 66 रन से हराया दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लिया और वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकता कर लिया।
हालांकि शिखर धवन मात्र दो रन से अपने शतक से चूक गए। वहीं कप्तान विराट कोहली 56, विकेटकीपर बल्लेबाज लाेकेश राहुल नाबाद 62 और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या अपने डेब्यू मैच में नाबाद 58 रन की बेहतरीन पारी खेली। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 54 रन पर चार विकेट झटके, जबकि शार्दुल ठाकुर ने छह ओवर में मात्र 37 रन देकर तीन ब्रिटिश बल्लेबाजों को आउट किया।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 317 रन का मजबूत स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में बिना कोई विकेट खोये 135 रन बना लिया था,लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने जैसन रॉय को आउट कर जैसे ही इस साझेदारी को तोड़ा, इसके बाद इंग्लैंड की पारी को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने मात्र 66 गेंदों पर छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 94 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने नौ ओवर में 30 रन देकर दो विकेट निकाले, जबकि क्रुणाल पांड्या ने 59 रन पर एक विकेट लिया।
भारत ने इस मुकाबले में टॉस गंवाया, लेकिन मैन ऑफ द मैच शिखर धवन और राेहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़ कर टीम को अच्छी शुरुआत दी। रोहित ने 42 गेंदों पर 28 रन में चार चौके लगाए, जबकि धवन ने 106 गेंदों पर 98 रन में 11 चौके और दो छक्के लगाए। रोहित के आउट होने के बाद शिखर ने अपने कप्तान विराट के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की जबरदस्त साझेदारी की। विराट ने 60 गेंदों पर 56 रन में छह चौके लगाए। विराट का विकेट 169 के स्कोर पर गिरा। नए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर छह रन बना कर जल्द ही पवेलियन लौट गए।
अय्यर को मार्क वुड ने स्थानापन्न खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन ने हाथों कैच कराया।
शिखर ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कैच थमा दिया। शिखर का विकेट 197 के स्कोर पर गिरा, जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नौ गेंदाें में एक रन बना कर टीम के 205 के स्कोर पर आउट हो गए। इंग्लैंड ने जल्दी-जल्दी चार विकेट निकाल कर भारत की हालत खराब कर दी, लेकिन इसके बाद राहुल और क्रुणाल पांड्या ने विध्वंसक अंदाज में बल्लेबाजी की और छठे विकेट के लिए 112 रन की अविजित साझेदारी कर भारत को एक मजबूत स्कोर पर पहुंच दिया।
राहुल और क्रुणाल दोनों ने अपने अर्धशतक पूरे कर डाले। राहुल ने 43 गेंदों पर नाबाद 62 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए, जबकि क्रुणाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। दोनों ने 57 गेंदों पर 112 रन जोड़ डाले। राहुल ने पारी की आखिरी गेंद पर मार्क वुड को चौका लगा कर भारतीय पारी 317 रन पर समाप्त की।
इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 34 रन पर तीन विकेट और मार्क वुड ने 75 रन पर दो विकेट लिए। टॉम करेन ने अपने 10 ओवर में 63 रन और आदिल राशिद ने नौ ओवर में 66 रन दिए।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…