Subscribe for notification
राष्ट्रीय

परमबीर सिंह की चिट्ठी को लेकर रविशंकर प्रसाद ने महाराष्ट्र सरकार पर दागे सवाल, पूछा गृहमंत्री का 100 करोड़ टारगेट था, तो बाकी मंत्रियों का कितना?

केंद्र कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला। एंटीलिया मामले को लेकर मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह की चिट्‌ठी को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर कई सवाल दागे। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपए की वसूली का टारगेट देने के आरोप लगे हैं, तो ऐसे में यह सवाल उठता है कि देशमुख ये वसूली अपने लिए कर रहे थे या एनसीपी (NCP) यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस के लिए या फिर उद्धव सरकार के लिए? उन्होंने सवाल किया कि यदि गृह मंत्री का टारगेट 100 करोड़ था, तो बाकी मंत्रियों का कितना था? यदि मुंबई से 100 करोड़ वसूलने थे, तो बाकी बड़े शहरों के लिए कितना अमाउंट तय किया गया था?

उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस के पूर्व सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे को किसके दबाव में लाया गया। शिवसेना के दबाव में, मुख्यमंत्री के या फिर शरद पवार के दबाव में? उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार का मामला नहीं, बल्कि यह ऑपरेशन लूट है। उन्होंने सवाल किया कि अगर इस मामले में शरद पवार को ब्रीफ किया जा रहा है, तो सवाल उठता है कि शरद पवार जब सरकार में नहीं हैं, तो उन्हें किस लिए ब्रीफ किया जा रहा है? सवाल यह भी उठता है कि पवार ने अपने स्तर पर क्या कदम उठाए?

रविशंकर प्रसाद ने इस मामले में शरद पवार की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि पवार साहब की खामोशी सवाल उठाती है और उद्धव ठाकरे भी चुप हैं। सदन के अंदर और बाहर वाजे का बचाव कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक एएसआई (API) को सीआईडी (CID) का चार्ज दिया जाना ही अपने आप में आश्चर्य की बात है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री उसका बचाव करते हैं। दूसरी तरफ गृह मंत्री कहते हैं कि मुझे 100 करोड़ लाकर दो। उन्होंने कहा कि यह काफी गंभीर मसला है और इसकी ईमानदारी से जांच जरूरी है। इसमें पवार साहब की भूमिका हो सकती है। मुंबई पुलिस की भूमिका हो सकती है। मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से मामले में कई सवाल भी किए जा सकते हैं।

उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र सरकार ने वाजे और कितने गंदे काम कराए? यह बात मैं इसलिए कह रहा है हूं, क्योंकि एक इंस्पेक्टर को CM डिफेंड कर रहे हैं। ऐसा मामला मैंने पहले नहीं देखा। आखिर उसे बचाने की क्या मजबूरी थी। उसके पेट में ऐसे क्या-क्या राज छिपे हैं।

Shobha Ojha

Recent Posts

कम हो सकती है EMI, RBI ने लगातार दूसरी 0.25% घटाई ब्याज दर

मुंबईः आपके होम लोन की ईएमआई कम हो सकती है। RBI यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रेपो रेट में…

13 hours ago

अमेरिका आज से चीन की वस्तुओं पर वसूलेगा 104% टैरिफ, डोनाल्ड ट्रम्प ने दो दिन पहले दी थी 50% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने की धमकी

वाशिंगटनः अमेरिका ने चीन पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगा दी है। बढ़ी हुईं दरें आज से प्रभावी हो गई हैं।…

17 hours ago

अमेरिका और चीन में ट्रेड वार की संभावनाः  चीन ने कहा… ट्रेड वॉर हुआ, तो हम तैयार हैं, डोनाल्ड ट्रम्प ने दी है 50% एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी

बीजिंगः टैरिफ को लेकर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर की संभावना बढ़ गई है। अमेरिका ने चीन पर…

2 days ago

शेयर बाजार में तेजीः सेंसेक्स 1200 से ज्यादा अंक चढ़ा, निफ्टी में 400 अंक की तेजी

मुंबईः घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है। कल की बड़ी गिरावट के बाद संभलकर…

2 days ago

PM मोदी ने रामेश्वरम में एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे ब्रिज किया उद्घाटन, 5 मिनट में 22 मीटर ऊपर उठेगा नया पम्बन ब्रिज

रामेश्वरः तमिलनाडु के रामेश्वरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एशिया के पहले वर्टिकल लिफ्ट स्पैन रेलवे ब्रिज (नए…

3 days ago