केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
देश में पांच राज्यों में चुनाव प्रचार चरम पर है. राजनीतिक दलों के बीच मतदाताओं को रिझाने की रिझाने की होड़ लगी हुई है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा में चुनावी रैली को संबोधित किया. गृहमंत्री शाह ने कहा, ममता दीदी भतीजे से पश्चिम बंगाल का सीएम बनाना चाहती हैं और मोदी बंगाल को सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं.
अमित शाह ने कहा, आप लोगों ने 37 साल कॉम्यूनिस्टों की सरकार चुनी. फिर आपने दीदी की सरकार चुकी. इससे भला नहीं हुआ. दीदी ने कहा परिवर्तन करेंगे. परिवर्तन हुआ क्या. पहले भी घुसपैठ हो रही थी आज भी हो रही है. आप लोग बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त करना चहते हैं या नहीं. क्या ममता दीदी बंगाल को घुसपैठियों से मुक्त कर पाएंगी. आप मोदी जी की सरकार चुनिए हम आपको 5 साल में घुसपैठियों से मुक्त बंगाल देंगे.
अमित शाह ने कहा, हम किसानों को हर साल 10,000 रुपये देंगे और 18000 रुपया जो ममता ने नहीं दिया है वो भी देंगे. मछुआरों को भी हर साल 6 हजार रुपये की सहायता बीजेपी करेगी. आयुष्मान योजना जो 5 लाख रुपये तक का खर्चा देती है. वो आपको मिलना चाहिए कि नहीं मिलना चाहिए. ममता दीदी आपको 5 लाख का फायदा नहीं देती है. बीजेपी आपको उसका पूरा फायदा देगी.
अमित शाह ने कहा, यहां के सरकारी कार्मचारियों को 7वां वेतन आयोग नहीं मिलता है. हमने तय किया है कि सरकार बनते ही 7वां वेतन आयोग का फायदा दिलाएंगे. पश्चिम बंगाल की जनता ने अब ममता सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है और 2 मई को ये सरकार सत्ता से बाहर जाएगी.
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…