12 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार  1.78 अरब डॉलर बढ़कर 582.03अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में यह 4.25अरब डॉलर घटकर 580.29 अरब डॉलर पर आ गया था।

आरबीआई (RBI) यानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार लगातार 12 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.40 अरब डॉलर बढ़कर 540.02 अरब डॉलर पर रही।

वहीं इस अवधि में स्वर्ण भंडार 3.36करोड़ डॉलर बढ़कर 34.55 अरब डॉलर पर रहा।  इस  सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 20लाख डॉलर घटकर 4.96 अरब डॉलर  पर  और विशेष आहरण अधिकार 40लाख डॉलर गिरकर 1.50 अरब डॉलर पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here