Subscribe for notification
राष्ट्रीय

खड़गपुर में मोदी ने ममता पर बोला हमला, कहा बंगाल में 50 साल से डाउन है विकास और सपनों के सर्वर

पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इस चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी घमासान चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को खड़गपुर में चुनावी जनसभा की और विकास और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया का सर्वर डाउन होने से लोगों की बेचैनी का हवाला देते हुए कहा कि बंगाल में तो 50 साल से विकास और सपने पहले से ही डाउन हैं।

पीएम ने कहा, ‘आपका उत्साह कह रहा है कि बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार बनेगी। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बंगाल की इस धरती पर 130 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बलिदान दे दिया ताकि बंगाल आबाद रहे। दीदी ने 10 साल में बंगाल को बर्बाद कर दिया।’ आइए एक नजर डालते हैं कि पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातों परः-

  • मोदी ने टीएमसी के कांग्रेस और वाम दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आपने कांग्रेस के कारनामे देखे हैं, वाम दल की बर्बादी को देखा और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया यह भी देखा। मैं आपसे कहता हूं कि आपने 70 साल तक अनेकों को देखा, हम वादा करते हैं कि एक बार आशीर्वाद दीजिए हम अपनी जान आपकी भलाई के लिए खफा देंगे।
  • मोदी ने कहा कि केंद्र के साथ ही राज्य में भी बीजेपी की सरकार होगी तो फायदा होगा। बंगाल में भी दिल्ली और बंगाल की ताकत दोनों इंजन एक ही दिशा में लगेंगे तब बंगाल बर्बादी से बाहर निकलेगा। हम सबका विकास, सबका साथ और सबका विश्वास का मंत्र के साथ काम कर रहे हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ये दीदी विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं। आपने दीदी पर विश्वास किया, लेकिन दीदी ने आपके साथ विश्वासघात किया। 10 साल में बंगाल को बर्बाद कर दिया कि नहीं?
  • उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उल्लेख करते हुए कहा कि बीजेपी जनसंघ से निकली पार्टी है। जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। ऐसे में यहां अगर कोई असल में बंगाल की पार्टी है तो वह बीजेपी है। बीजेपी के डीएनए (DNA) में आशुतोष मुखर्जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार विचार और संस्कार है।
  • ममता बनर्जी को निर्ममता की पाठशाला करार देते हुए पीएम ने कहा कि इस पाठशाला का सिलेबस टोलाबाजी, कटमनी, भ्रष्टाचार है। राज्य में शिक्षा की स्थिति क्या है खड़गपुर के लोग बेहतर तरीके से जानते हैं। दीदी कह रही है खेला होवे। बंगाल कह रहा है खेला शेष होवे, विकास आरंभ होवे।
  • उन्होंने कहा कि एक तरफ देश निरंतर सिंगल विंडो सिस्टम की तरफ बढ़ रहा है। वहीं बंगाल में पाइपो सिंगल विंडो सिस्टम है। यहां इस विंडो से गुजरे बिना कुछ नहीं हो सकता है। पिछले साल में तृणमूल सरकार ने हर वह काम किया, जो यहां रोजगार को खत्म करने वाला हो। यहां तृणमूल के सिंडीकेट के कारण कई उद्योग बंद हो गए।

 

Shobha Ojha

Recent Posts

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

6 hours ago

गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना, एक बार देख लीजिए ये तस्वीरें

दुबई: दुबई में खेले गए चैंपियन ट्रॉफी के अहम मुकाबले में भारत ने पाकिस्ता ने छह विकेट से पराजित कर…

6 hours ago

Tesla Cybertruck Video: शानदार साइबरट्रक का काफिला देख दिल खुश हो जाएगी, एलन मस्क ने एक्स पर शेयर किया अपनी फेवरेट कार का वीडियो

अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के सबसे खास प्रोडक्ट साइबरट्रक का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।…

7 hours ago

अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन ने यूएसएआईडी के 2000 कर्मियों को निकालने का किया ऐलान, कई लोगों को छुट्टी पर भेजा

वाशिंटनः अमेरिका में ट्रंप प्रशासन ने अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) के 2000 कर्मचारियों को बाहर करने का एलान किया है।…

7 hours ago

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

18 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

18 hours ago