कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में तेजी से पैर पसार रहा है. कोरोना से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. मुंबई में जहां पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं. वहीं एशिया की सबसे बड़ी स्लम बस्ती धारावी में कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. धारावी में मार्च के महीने में अब तक कोरोनावायरस के 272 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि फरवरी में 168 मामले की तुलना में 62 प्रतिशत अधिक हैं. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना को रोकने के लिए अब लॉकडाउन जरूरी होता जा रहा है.
2.5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस झुग्गी झोपड़ी में कोरोना के बढ़ते मामले किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस साल वो ज्यादा अच्छे तरीके से इसका मुकाबला करने को तैयार हैं. अधिकारियों ने बताया कि धारावी में फरवरी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां पर कोरोना 272 नए मामले सामने आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि धारावी की झुग्गियों में जो कोरोना केस मिल रहे हैं वह इसलिए परेशान करने वाले हैं क्योंकि इनमें से ज्यादातर अलग अलग इलाके में आए हैं. इस बार कोरोना के मामले एक जगह पर केंद्रित नहीं हैं. बता दें कि धारावी में अब तक कुल 4,133 कोरोना केस आए हैं जिसमें से 3,745 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 316 लोगों की मौत हो चुकी है.
धारावी में इस समय 6.5 लाख लोग रहते हैं. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना बेहद मुश्किल काम है. यहां पर 10×10 के कमरों में आठ से 10 लोग रहते हैं. यहां पर सकरी गलियां है और लोगों को इन्हीं भीड़भाड़ वाली गलियों से गुजरना होता है. इस स्लम बस्ती में चमड़े, मिट्टी के बर्तन और कपड़ा बनाने का काम किया जाता है. धारावी में कोविड-19 का पहला मरीज पिछले साल एक अप्रैल को आया था. इसके बाद धारावी में महामारी के मामले बढ़ते रहे और इसे कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका यानी हॉटस्पॉट घोषित किया गया था.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों के अनुसार धारावी में कोरोना वायरस के मामले नवंबर से कम होने शुरू हुए थे और यहां तक कि जनवरी तथा फरवरी में कुछ दिनों तक कोई मामला सामने नहीं आया था. बीएमसी के जी-नॉर्थ के सहायक निगम आयुक्त किरण दिघवकर ने कहा कि जांच बढ़ने के कारण धारावी में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले साल के मुकाबले हालात बिल्कुल अलग हैं और पूरी तरह से नियंत्रण में हैं.
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…