अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आठ रन से हरा दिया। इसके साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। इस मैच डेब्यू पारी खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को सिक्स लगाया। इसके साथ ही सूर्यकुमार ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सोहेल तनवीर और मंगालिसो मोसेहले ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं, ब्रिटिश गेंदबाज आदिल रशीद दुनिया के पहले गेंदबाज बने, जिसने किसी भी फॉर्मेट में विराट कोहली को दो बार स्टंप कराने में कामयाबी हासिल की।
हालांकि रोहित ने इस मैच में महज 12 रन बनाए, लेकिन 11 रन बनाते ही उन्होंने एक कामयाबी हासिल कर ली। रोहित टी-20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए और इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। रोहित ने टी-20 में 329 पारियों में 9001 रन बनाए हैं। वहीं कोहली 288 पारियों में 9,651 रन बनाए हैं और वह शीर्ष पर हैं।
इस मैच की शुरुआत रोहित ने छक्के से की। उन्होंने आदिल रशीद की पहली बॉल को सिक्स के लिए भेजा। वह टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं। रोहित से कामरान अकमल, करीम सादिक, ड्वेन स्मिथ (दो बार), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो और हजरतुल्लाह जजई ऐसा कर चुके हैं।
अब बात सूर्यकुमार की करते हैं। सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू मैच में 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 में डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा डेब्यू पारी में फिफ्टी लगा चुके हैं। आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे ही मैच में डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।
चौथे टी-20 में ब्रिटिश गेंदबाज रशीद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने विराट को बटलर के हाथों स्टंप कराया। विराट ने इस मैच में एक रन बनाए। इसके साथ ही रशीद इंटरनेशनल करियर में विराट को दो बार स्टंप कराने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले 2018 में नॉटिंघम में राशिद और बटलर की जोड़ी ने ही विराट को स्टंप किया था।
उधर, चौथे टी-20 में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 40 रन की पारी खेली। इस मैच में छह रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बने। टी-20 इंटरनेशनल में उनसे पहले इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और बेयरस्टो हजार रन बना चुके हैं। जेसन के 42 टी-20 में 1034 रन हैं।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…