Subscribe for notification
ट्रेंड्स

चौथे टी-20 में बने कई रिकॉर्ड, सूर्यकुमार ने करियर के पहली गेंद पर छक्का जड़ने का किया कारनामा, तो रशीद बने कोहली को दो बार स्टम्प कराने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टी-20 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आठ रन से हरा दिया। इसके साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने। इस मैच डेब्यू पारी खेलने उतरे सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर जोफ्रा आर्चर को सिक्स लगाया। इसके साथ ही सूर्यकुमार ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले सोहेल तनवीर और मंगालिसो मोसेहले ये कारनामा कर चुके हैं। वहीं, ब्रिटिश गेंदबाज आदिल रशीद दुनिया के पहले गेंदबाज बने, जिसने किसी भी फॉर्मेट में विराट कोहली को दो बार स्टंप कराने में कामयाबी हासिल की।

हालांकि रोहित ने इस मैच में महज 12 रन बनाए, लेकिन 11 रन बनाते ही उन्होंने एक कामयाबी हासिल कर ली। रोहित टी-20 फॉर्मेट में 9000 रन भी पूरे कर लिए और इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। रोहित ने टी-20 में 329 पारियों में 9001 रन बनाए हैं। वहीं कोहली 288 पारियों में 9,651 रन बनाए हैं और वह शीर्ष पर  हैं।

इस मैच की शुरुआत रोहित ने छक्के से की। उन्होंने आदिल रशीद की पहली बॉल को सिक्स के लिए भेजा। वह टी-20 में ऐसा करने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं। रोहित से कामरान अकमल, करीम सादिक, ड्वेन स्मिथ (दो बार), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो और हजरतुल्लाह जजई ऐसा कर चुके हैं।

अब बात सूर्यकुमार की करते हैं। सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू मैच में 31 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-20 में डेब्यू पारी में फिफ्टी लगाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बने। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रोहित शर्मा और रॉबिन उथप्पा डेब्यू पारी में फिफ्टी लगा चुके हैं। आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज के दूसरे ही मैच में डेब्यू किया था, लेकिन तब उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था।

चौथे टी-20 में ब्रिटिश गेंदबाज रशीद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने विराट को बटलर के हाथों स्टंप कराया। विराट ने इस मैच में एक रन बनाए। इसके साथ ही रशीद इंटरनेशनल करियर में विराट को दो बार स्टंप कराने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। इससे पहले 2018 में नॉटिंघम में राशिद और बटलर की जोड़ी ने ही विराट को स्टंप किया था।

उधर, चौथे टी-20 में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 40 रन की पारी खेली। इस मैच में छह रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल में हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के छठे बल्लेबाज बने। टी-20 इंटरनेशनल में उनसे पहले इंग्लैंड के इयोन मोर्गन, बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और बेयरस्टो हजार रन बना चुके हैं। जेसन के 42 टी-20 में 1034 रन हैं।

Shobha Ojha

Recent Posts

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

5 minutes ago

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

1 hour ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

2 hours ago

हार देख हताश केजरीवाल कर रहे हैं काल्पनिक योजनाओं की घोषणाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…

2 hours ago

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

22 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

24 hours ago