सोना-चांदी के भाव में फिर उछाल, निवेश से होगा भारी मुनाफा

0
262

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से सोने के भाव में लगातार कमी देखी गई। हालांकि विशेषज्ञ अनुमान जताते रहे कि सोने का भाव फिर बुलंदी की ओर होगा और ऐसा ही हुआ भी। सोना चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया और 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत 1,200 रुपये प्रति 100 ग्राम बढ़ गई। अब देश में 22 कैरेट (10 ग्राम) सोने की कीमत 43,960 रुपये और 100 ग्राम (22 कैरेट) सोने की कीमत 4,39,600 रुपये पर चल रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 0.14 डॉलर की तेजी के साथ 1,727.22 डॉलर प्रति औंस के रेट पर चल रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 26.02 डॉलर के स्तर पर हो रहा है।

कोरोना वायरस की वजह से शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट देखने को मिली थी। समय बीतने के साथ-साथ शेयर बाजार उस तगड़ी गिरावट से लगातार उबर रहा है। दुनिया भर के अधिकतर शेयर बाजार कोरोना की वजह से आई गिरावट से मजबूती से लड़ते हुए रिकवर कर रहे हैं। ये ट्रेंड देखा गया है कि शेयर बाजार मजबूत होता है तो सोना कमजोर होता है और इसका उल्टा भी होता है। इन तमाम आशंकाओं को खारिज करते हुए विशेषज्ञों ने साफ कहा था कि इस साल 63,000 रुपये के स्तर को पार कर जाएगी।

इसलिए निवेशकों में पीली धातु की चमक बरकरार रही। शादी-ब्याह के सीजन के चलते होने वाली खरीदारी ने तड़का का काम किया और सोना-चांदी की कीमतों को समर्थन मिलना शुरू हुआ। अब इसके भाव ऊपर की और हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि इससे अगर मौजूदा कीमतों पर गोल्ड में निवेश किया जाए तो ये लंबी अवधि में बड़ा मुनाफा दे सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here