प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान में मोर्चा संभाला और पुरुलिया की रैली में टीएमसी (TMC) की नई परिभाषा गढ़ते हुए बंगाल में जब डबल इंजन की सरकार बनेगी, तब यहां विकास भी होगा और लोगों का जीवन भी आसान बनेगा। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत बांग्ला भाषा में की और कहा कि दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले विकास होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजे बोले शिक्षा होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेप बोले महिला का उत्थान होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजे बोले संपूर्ण विकास होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले सोनार बांग्ला होबे। दीदी बोले खेला होबे, भाजपा बोले नौकरी होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले अस्पताल होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले नौकरी होबे। दीदी बोले खेला होबे, बीजेपी बोले स्कूल होबे। आइए एक नजर डालते हैं मोदी के भाषण की प्रमुख बातों परः-
- पीएम ने ममता पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दस साल तक तुष्टिकरण करने की राजनीति करने के बाद, लोगों पर लाठियां-डंडे चलवाने के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली सी दिख रही है। यह हृदय परिवर्तन नहीं, हार का डर है। दीदी यह सब करते रहिए, हर तरह से खेलते रहिए, लेकिन यह मत भूलिए कि बंगाल की जनता की याद बहुत तेज होती है। उन्हें यह याद है कि आपने गाड़ी से उतरकर कितने लोगों को डांटा-फटकारा था।
- उन्होंने बंगाल की भूमि की महिला का उल्लेख करते हुए कहा कि यह धरती भगवान राम और माता सीता के वनवास की भी साक्षी रही है। यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है। अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत भी है। कहते हैं कि जब माता सीता को प्यास लगी थी, तो रामजी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी।
- राज्य के विकास की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पहले वामपंथियों और फिर तृणमूल की सरकार ने यहां पर उद्योगों को पनपने नहीं दिया। पानी के जो इंतजाम किए जाने चाहिए थे, वह नहीं किए गए। इन लोगों ने पुरुलिया को जलसंकट, पलायन और भेदभाव भरा शासन दिया है। इन्होंने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े इलाके के रूप में बनाई है । यहां गैस पाइप लाइन का काम बीते आठ साल से अधूरा पड़ा है। बांध का काम भी अधूरा पड़ा है। इसका जवाब कौन देगा।
- मोदी ने कहा कि मैं आज पुरुलिया के लोगों को विश्वास दिलाने आया हूं कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आपकी इन दिक्कतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। बंगाल में जब डबल इंजन की सरकार बनेगी, तब यहां विकास भी होगा और आपका जीवन भी आसान बनेगा।
- उन्होंने कहा कि पुरुलिया सहित इस पूरे क्षेत्र में विकास की असंख्य संभावनाएं हैं। पश्चिम बंगाल के हर हिस्से को रेल सेवा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। इस समय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में 50 हजार करोड़ के विकास कामों को मंजूरी दी जा चुकी है। दो मई के बाद यहां जब बीजेपी सरकार बनेगी, तो पश्चिम बंगाल में जो दानपुनी तक का जो सेक्शन है वहां भी फ्रेट कॉरिडोर का काम शुरू कर दिया जाएगा। पुरुलिया भी इससे जुड़ेगा और यहां रोजगार के अनेक अवसर बनेंगे। यहां कृषि आधारित उद्योगों पर बल दिया जाएगा, ताकि यहां के युवाओं को यहीं पर रोजगार मिल सके। दलित, आदिवासी और पिछड़े इलाकों के युवा रोजगार से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर फोकस किया जाएगा।
- उन्होंने ममता बनर्जी पर मां, मानुस तथा माटी के नारे परमां, मानुस और माटी नारे को लेकर हमला बोला और कहा कि दीदी के मन में अगर दलित, पिछड़ों और आदिवासियों के प्रति ममता होती, तो वे यहां विकास करतीं, लेकिन उन्होंने तो यहां माओवादी माफिया की फौज तैयार कर दी। सब जानते हैं कि यहां बालू माफिया और कोयला माफियाओं को किसकी शह मिली हुई है। दीदी ने माओवादियों को बढ़ावा दिया है और इसका कष्ट यहां के लोगों को उठाना पड़ता है।
- उन्होंने ममता बनर्जी की चोट का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे लिए तो दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिसका सम्मान हमारे संस्कारों में रचा-बसा है। जब उन्हें चोट लगी तो हमें भी चिंता हुई। मेरी प्रार्थना है कि उनकी चोट जल्द से जल्द ठीक हो। उन्होंने कहा कि दीदी ने यहां के दलित, पिछड़े और आदिवासियों को अपना माना ही नहीं। यहा तोलाबाजी का सबसे बड़ा नुकसान आदिवासियों और गरीबों को ही हुआ है। यहां केंद्र से गरीबों के लिए सस्ता चावल भेजा जाता है उसे भी टीएमसी के तोलाबाज भी नहीं छोड़ते।
- उन्होंने कहा कि इस बार बंगाल के चुनाव में तोलबाजों की पराजय होगी। पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन गिनती के ही रह गए हैं। यह बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं। खेला होबे, खेला होबे। जब जनता की सेवा का संकल्प हो, विकास के लिए दिन-रात एक संकल्प हो, तब खेला नहीं खेला जाता दीदी।
- उन्होंने कहा कि हमारी नीति डीबीटी (DBT) यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर। वहीं टीएमसी (TMC) का मतलब ट्रांसफर माई कमीशन। हम डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करते हैं। वे ट्रांसफर माई कमीशन में डूबे हैं।
- पीएम ने राज्य की आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गत दिनों उत्तर 24 परगना में बम फेंके गए, बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया। यह अत्याचार, माफियाराज नहीं चलेगा। मैं स्थानीय पुलिस और प्रशासन से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र को सर्वोपरि रखें।
- उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में कानून का राज फिर से स्थापित किया जाएगा। माफिया और अत्याचारी को कानून जेल के हवाले करके रहेगा। हमारे लिए जनता-जर्नादन ही ईश्वर का रूप है। रामकृष्ण परमहंस ने कहा था कि जीव में ही शिव को देखो।