दिल की बात कियारा आडवाणी की जुबां पर, कहा- ‘डेट’ कर रही हूं

0
1154

मुंबई.बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। उन्होंने खुलासा किया है कि बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उनकी डेटिंग जारी है। बेबाकी से कहा, “आखिरी बार इसी साल हम दोनों डेट पर गए थे। दो महीने हो गए, इसलिए लगा कि आप लोग आइडिया लगा चुके होंगे।

फिल्म शेरशाह के दौरान कियारा पहली बार सिद्धार्थ से मिली और यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। शूट के दौरान दोनों करीब आ गए और कई बार साथ देखे गए। कियारा और सिद्धार्थ के रिश्ते पर मुहर तब लगी जब कियारा और सिद्धार्थ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने साथ में मालदीव के लिए रवाना हुए। मालदीव वेकेशन के बाद कियारा को सिद्धार्थ के घर भी जाते देखा गया जहां उन्होंने पूरे परिवार से मुलाकात की। कियारा-सिद्धार्थ अकसर साथ में नजर आ जाते हैं, पार्टियों में भी यह जोड़ा एक ही कार से पहुंचता दिखाई देता है।

कबीर सिंह से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना चुकीं खूबसूरत और यंग अदाकार कियारा आडवाणी फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। वर्कफ्रंट की तो कियारा आखिरी बार फिल्म ‘इंदू की जवानी’ में आदित्य शील के साथ नजर आई थीं। वह अगली फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा कियारा इन दिनों फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ की शूटिंग भी कर रही हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन के अपॉजिट दिखाई देंगी। फिल्म में अनिल कपूर और नीतू कपूर भी अहम किरदार में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here