Subscribe for notification
राष्ट्रीय

असम के करीमगंज गरजे मोदी, कहा- ‘कांग्रेस में ना तो नेता है, ना ही नीति’

असम विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रही है. वहीं दूसरी पार्टियों के बड़े-बड़े नेता चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोके हुए हैं. पश्चिम बंगाल के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने आज असम के करीमगंज में जनसभा को संबोधित किया है. यहां पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तो वीर लचित बोरफुकन से लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस तक, हर देशवासी, अपने राष्ट्र निर्माताओं को नमन कर रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये सुखद संयोग ही है कि आज असम में अपनी चुनावी सभाओं का आरंभ में बराक वैली से कर रहा हूं. तीन दशक पहले जब देश में बीजेपी का उतना विस्तार नहीं हुआ था, तब भी बराक वैली ने 15 में से 9 सीटें बीजेपी को दी थीं. इन वर्षों में बीजेपी आपके बीच रहकर आपकी आवाज बनती रही है.

पीएम ने कहा है कि आज असम में विकास की लहर है, विश्वास की लहर है. आज असम में शांति का विश्वास है, समृद्धि का विश्वास है. आज असम में एक ही मुद्दा है- विकास, तेज विकास, निरंतर विकास, सबका विकास. कांग्रेस सरकारों और उनकी नीतियों ने असम को सामाजिक, सांस्कृतिक, भौगोलिक और राजनीतिक, हर तरह से नुकसान पहुंचाया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारें बराक वैली के लिए डिविजनल कमिश्नर गुवाहाटी से चलाती रहीं, ये कितना बड़ा अन्याय था. एनडीए सरकार ने इस अन्याय को दूर किया. असम को मेघालय से जोड़ने के लिए इससे भी बड़े धुबरी-फूलबारी ब्रिज का निर्माण कौन करवा रहा है? बीजेपी की सरकार पूरा करा रही है. देश का सबसे लंबा रिवर रोपवे असम को किसने दिया? बीजेपी की सरकार ने पूरा किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने असम को हर प्रकार से डिवाइडेड रखा रखा, बीजेपी ने असम को हर प्रकार से कनेक्ट करने का प्रयास किया. बराक-ब्रह्मपुत्र, पहाड़-भैयाम- हर क्षेत्र का एक समान विकास. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास- यही बीजेपी का विकास मंत्र है. यहां जो टी गार्डेन में काम करने वाले साथी हैं, उनके विकास के लिए असम की सरकार विशेष प्रयास कर रही है. असम की बीजेपी सरकार ने लाखों भूमिहीन साथियों को पट्टे दिए हैं, बच्चों की पढ़ाई के लिए नए स्कूल खोले हैं और ये काम लगातार चल रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि चाय बगान में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं को हजारों रुपये की मदद दी जा रही है, ताकि वो खुद की और बच्चों की सेहत का ध्यान रख सकें. हाल में केंद्र सरकार ने बजट में चाय बगान में काम करने वाले साथियों के लिए 1000 करोड़ रुपए का विशेष प्रावधान किया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बराक वैली में मछली पालन की अनेक संभावनाएं हैं. हमारी डबल इंजन की सरकार मछली पालन से जुड़े कारोबार को बहुत प्रोत्साहन दे रही है, इसलिए केंद्र में अलग से मत्स्य मंत्रालय बनाया है. आज एक तरफ भाजपा की नीति है, भाजपा का नेतृत्व है और भाजपा की नेक नीयत है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस है- जिसके पास ना तो नेता है, ना ही नीति है और ना ही विचारधारा है.

पीएम ने आगे कहा कि आज कांग्रेस आज इतनी कमजोर हो गई है कि किसी भी हद तक जा सकती है, किसी के साथ भी हाथ मिला सकती है. ये विचित्र स्थिति आज पूरा देश देख रहा है. पश्चिम बंगाल में जिन वामपंथियों के साथ वो लाल-सलाम कर रहे हैं, उन्हीं के साथ केरल में नूरा-कुश्ती चल रही है. एक राज्य में जिसे गाली देते हैं, दूसरे राज्य में उसे गले लगाते हैं. जिस पार्टी की सोच ही स्थिर न हो, वो क्या असम में स्थिर सरकार दे पाएगी?

उन्होंने आगे कहा कि यहां असम में देखिए, कांग्रेस किसके भरोसे मैदान में है? जिन लोगों की राजनीति से यहां के कांग्रेस कार्यकर्ता दशकों से लड़ रहे हैं, जूझ़ रहे हैं, आज कांग्रेस का हाथ उसी ताला-चाबी को लेकर घूम रहा है. यहां असम में भी धोखे और भ्रम का एक वीडियो मैंने देखा है. आपने भी जरूर देखा होगा. इस वीडियो में यहां के कांग्रेस के नेता आपस में मंच पर ही, झूठ का घोषणापत्र बना रहे हैं. घोषणापत्र बनाने में बहुत मेहनत लगती है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इस वीडियो में वो अपनी कलई, अपना झूठ खुद खोल देते हैं. वो कहते हैं कि सिर्फ घोषणा कर दो, घोषणाएं पूरा करने के लिए नहीं होती हैं. ये कांग्रेस के नेता खुद कबूल कर रहे हैं. यही काम इन्होंने देशभर में किया है. भाजपा की सरकार के लिए हमेशा देशहित सर्वोपरि रहा है, देश का विकास सर्वोपरि रहा है. दशकों से नॉर्थईस्ट को जिस तरह विकास में नजरअंदाज किया गया, भाजपा सरकारें, उसे मिलकर सुधार रही हैं. हम नॉर्थईस्ट को देश के विकास का प्रमुख केंद्र बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस बार का आपका वोट, असम के लोकल टेलेंट को, लोकल आर्ट को, लोकल सामान के प्रति वोकल होने के लिए है. इस बार आपका वोट असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए है.

General Desk

Recent Posts

बढ़ायी जा सकती है दिल्ली विधानसभा सत्र की अवधिः बिष्ट

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…

6 hours ago

शत प्रतिशत पूरे किये जाएंगे बीजेपी के चुनावी वादेः रेखा गुप्ता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम  रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…

7 hours ago

champions trophy 2025: आज सुपर संडे को भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, 2017 के फाइनल का बदला लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…

20 hours ago

क्या नौकरियां खत्म कर देगा AI, पढ़िये रिलेवेंट बने रहने के लिए क्या करें

दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…

20 hours ago

मध्य प्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, आज बागेश्वर धाम चिकित्सालय की रखेंगे आधारशिला

दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…

21 hours ago

मौसम ने बदला मिजाज, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी, 13 राज्यों में ओलावृष्टि के अलर्ट

दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…

2 days ago