कोरोना की तेज वापसी…24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा नए केस, 171 की मौत

0
115
Coronavirus
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार जनवरी और फरवरी में मामलों में काफी कमी आई थी। जिसके कारण लोगों ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बंद कर दिया। यही कारण है कि अब एक बार फिर से कोरोना फैल रहा है।

सरकार की मानें तो कोरोना के फैलने का सबसे बड़ा कारण लोगों की लापरवाही है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा है कि इस राज्य में कोरोना की वैक्सीन का कम प्रयोग हो रहा है, जिसके कारण भी यहां पर हालात बिगड़ रहे हैं। प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा कि महाराष्ट्र ने अबतक सिर्फ 23 लाख वैक्सीन का इस्तेमाल किया है, जबकि केंद्र द्वारा कुल 54 लाख दवाई भेजी हैं। 56 फीसदी वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े इस प्रकार हैं-
– देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 74 हजार 605 हो गई है।
-पिछले 24 घंटे में 35,871 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 171 लोगों की मौत हुई है।
– अब तक 1 करोड़ 10 लाख 63 हजार 25 लोग रिकवर हो चुके हैं

प्रभावित प्रदेशों की स्थिति-
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,179 नए मामले सामने आए, जो 2021 में एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं। 84 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 53,080 हो गई। संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,70,507 हो गई है।

पंजाब : पंजाब में भी कोरोना बेकाबू हो रहा है। इस राज्य में मार्च से हर रोज करीब एक हजार नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन बुधवार को ये संख्या 2 हजार के पास पहुंच गई है। पंजाब में 15 फरवरी से 15 मार्च के बीच 392 मौतें हुई हैं।

मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 832 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,71,040 तक पहुंच गई। प्रदेश में अब तक 2,61,531 मरीज स्वस्थ हुए हैं और 5,616 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

राजस्थान : राजस्थान में बुधवार को 313 नए कोरोना मरीजों को मिलाकर कुल मामले 3,23,774 हो गए हैं। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,18,132 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here