देश के मैदानी भागों में तेज बारिश और पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना

0
118

नई दिल्ली. कुछ दिन पहले जिस तरह से देश भर में पारा ऊपर चढ़ता जा रहा था, उससे लोग हलाकान होने लगे थे। मगर इस सप्ताह पारे में नरमी बनी रही। अब पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। 18 व 19 मार्च को देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों में भी इसके प्रभाव के कारण बारिश व तूफान के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ एक पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिस कारण बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 16 मार्च से अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

बन रही ऐसी स्थिति-
-स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और लद्दाख में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की उम्मीद है।

-17 से 18 तारीख को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

-18 और 19 मार्च को मध्य भारत में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों, विदर्भ और दक्षिण पूर्व और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में उस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और असम में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

– देश के नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में भी 19 मार्च तक तेज बारिश हो सकती है। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, नागालैंड, असम, त्रिपुरा व मणिपुर शामिल हैं। यहां तेज हवाएं चलने की भी बात कही गई है।

– 21 और 22 मार्च को भी मध्य और उच्च पर्वतीय भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मैदानी भागों में 22 मार्च को बारिश के आसार हैं।

-झारखंड में मेघ गर्जन के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की भी संभावना है। 21 और 22 को भी इन्हीं इलाकों में असर रहने की अनुमान किया गया है। विभाग ने 20 मार्च के लिए येलो एलर्ट जारी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here