मुंबई.हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी न सिर्फ दिन-ब-दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं, बल्कि वह काफी मॉडर्न और हॉट भी हो गई हैं। फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में सपना ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज पोस्ट किए, जिसमें सपना बेहद हॉट लग रही थीं। उनका सेक्सी अंदाज फैंस को भा गया और खूब कॉमेंट किए।
बता दें कि सपना चौधरी जल्द ही ऐंड टीवी के क्राइम शो ‘मौका-ए-वारदात’ में बतौर होस्ट नजर आएंगी। इस शो में अपराध की दिल दहलाने देने वाली कहानियां दिखाई जाएंगी। सपना ने इस शो, समाज और अपने करियर पर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका नजरिया जैसा होगा, दुनिया भी वैसी ही नजर आएगी। मेरा डांस अश्लील कतई नहीं है, मगर जो अश्लीलत ही देखना है, उन्हें हर अदा अश्लील नजर आती होगी।
शो के बारे में कहा कि जब तक गलत हरकत करने वालों को, चाहे वो आदमी हो या औरत, सख्त सजा नहीं दी जाएगी, ये बदलाव नहीं आएगा। बेशक दो-चार लोगों को सजा हुई है, लेकिन जब तक इस तरह की सजा नहीं होगी कि लोगों के मन में डर पैदा हो। मैं कहती हूं कि अगर एक भी बंदे को ऐसी सजा मिल जाए कि लोगों के मन में डर बैठे, तो ये सब बंद हो सकता है। जैसे, रेपिस्टों को तो मुझे लगता है कि पहले जूते मारना चाहिए, फिर उनको घसीटकर लेकर जाना चाहिए और खड़ा करके उनको जिंदा ही आग लगा दी जानी चाहिए।
देखिए, वल्गैरिटी लोगों के दिमाग में होती है। मैं तो शुरू से कहती हूं कि अगर मेरा डांस वल्गर है, तो ब्यूटी कॉन्टेस्ट में बिकिनी पहनकर चलना वल्गर नहीं है? मैं तो पूरे कपड़े पहनकर डांस करती हूं। फिर, बॉलिवुड में जो आइटम डांस होते हैं, उसमें भी ऐक्ट्रेसेज काफी कम कपड़ों में डांस करती हैं, वो भी वल्गर हुआ। इस हिसाब से तो आपको हर जगह वल्गैरिटी दिखेगी। अगर आप इन चीजों से तुलना करें, तो मेरा डांस कहां से वल्गर हुआ? इनके मुकाबले तो मेरा डांस बहुत सभ्य हुआ।
मैं बहुत खुश हूं कि शादी के बाद भी मुझे बदलने पर मजबूर नहीं किया गया। मैं जैसी हूं, वैसे ही मुझे अपनाया गया। हां, जैसा आपने कहा, मां बनने के बाद मैं और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग होकर निकली हूं। मेरा पांच महीने का बेटा है। मेरा बेबी ऑपरेशन से हुआ है और मैं यहां काम कर रही हूं, तो आप सोच सकती हैं कि मैं कितनी स्ट्रॉन्ग हूं। इसमें मेरे परिवार का बहुत बड़ा हाथ है। मेरा मानना है कि परिवार अच्छा हो, तो लड़की और आगे जाती है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…