नई दिल्ली. भाजपा के लिए अच्छी खबर…। पुडुचेरी में इस बार सत्ता की चाबी हाथ आ सकती है। दरअसल, एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है। सर्वे में शामिल 34 फीसदी लोगों ने नारायणसामी सरकार के कामकाज को औसत करार दिया है, जबकि 29 फीसदी लोगों ने काम को खराब माना है। 15 फीसदी लोग मानते हैं कि नारायणसामी का शासन बहुत ही बुरा था। वहीं 20 फीसदी लोगों ने कांग्रेस सरकार के कामकाज को अच्छा बताया है। चुनावी जीत की संभावनाओं को लेकर 52 फीसदी लोगों का मानना है कि बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिल सकती है। वहीं 33 फीसदी लोगों ने कांग्रेस के जीतने की उम्मीद जताई है। सर्वे के तहत 5 से 12 मार्च के दौरान सभी 30 विधानसभाओं के 5 हजार से ज्यादा लोगों की राय ली गई है।
ओपिनियन पोल के मुताबिक, पुडुचेरी में बीजेपी को युवाओं का बड़े पैमाने पर समर्थन मिल सकता है। 18 से 25 साल की उम्र के 56 फीसदी लोग बीजेपी गठबंधन का समर्थन कर सकते हैं। वहीं 26 से 35 साल के आयु वर्ग के 48 फीसदी लोग बीजेपी गठबंधन के पक्ष में मतदान कर सकते हैं। केंद्र शासित प्रदेश की 30 सीटों में से 23 से 27 पर बीजेपी गठबंधन को जीत मिल सकती है। कांग्रेस-डीएमके का गठबंधन 3 से 7 सीटों पर ही सिमट सकता है। वहीं अन्य के खाते में 0 से 1 सीट जा सकती है।
बता दें कि पुडुचेरी में 6 अप्रैल को चुनाव होने वाला है। इसी दिन तमिलनाडु और केरल में भी मतदान होना है। वहीं पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होना है, जबकि असम में तीन राउंड में वोटिंग होनी है। सभी 5 राज्यों के चुनावों के नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे। पुडुचेरी में बीजेपी तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी एआईएडीएमके के साथ मिलकर लड़ रही है। इसके अलावा AINRC के साथ भी बीजेपी ने हाथ मिलाया है। वहीं कांग्रेस ने डीएमके के साथ चुनावी समर में उतरने का फैसला लिया है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े भारत विकास परिषद का 31वां राष्ट्रीय अधिवेशन पंजाब के…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के पूर्व…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली : दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अनुराग सिंह ठाकुर ने…
दिल्लीः उत्तरी भारत में सर्दी का सितम जारी है। कड़ाके की ठंड ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर…
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…