Subscribe for notification
राज्य

ममता का बीजेपी और शाह पर करारा वार, बोली बीजेपी बाहुबल से चुनाव जीतना चाहती है, क्या चुनाव आयोग को चला रहे हैं शाह?

पश्चिम बंगाल में सियासी पारी चरम पर पहुंच गया है। पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मंगलवार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर हमला बोला। ममता ने बांकुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्री देश चलाएंगे या यह तय करेंगे कि किसे मारना है और किसे गिरफ्तार करना है? या फिर वह यह तय करेंगे कि कौनी सी एजेंसी किसके पीछे लगानी है? उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग को कौन चला रहा है? मुझे उम्मीद है कि इन सबके पीछे आप (शाह) नहीं हैं। हम राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं।

उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस तथा बंगाल में आए चक्रवाती तूफान अम्फान का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कोरोना तथा अम्फान के समय हमारी मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि हम बंगाल में बाहरी गुंडों को चुनाव नहीं लड़ने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बाहुबल के दम पर बंगाल जीतने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम उसे कामयाब नहीं होने देंगे। ममता ने इस दौरान मंच पर ही चंडी पाठ भी किया।

ममता ने कहा कि डॉक्टरों ने मुझे आराम करने के लिए कहा था, लेकिन मैं नहीं रुकी। यदि मैं सोती रही, तो बीजेपी जनता को जो दर्द देगी, वह असहनीय होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पता है कि पता है कि ममता को नहीं रोका जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गृह मंत्री कोलकाता में बैठकर साजिश कर रहे हैं। उन पर देश को चलाने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह कोलकाता में भाषण देने में व्यस्त हैं।

उन्होंने बीजेपी पर पैसा देकर लोगों को रैलियों में बुलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की रैली में लोग नहीं जा रहे हैं, इसलिए पैसा देकर लोगों को रैली में बुलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह को बंगाल की बजाय पूरे देश पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हम सरकारी कंपनियों को बंद नहीं होने देंगे। हम बीएसएनएल (BSNL) यानी भारत संचार निगम लिमिटेड, बैंक, कोल, एयर इंडिया किसी को भी बंद नहीं होने देंगे। बीजेपी कुछ भी कर ले,  हम उसे बंगाल में जीतने नहीं देंगे। उन्होंने मंच से नारा दिया कि जो हमसे टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा।

सीएम ममता ने अपने चोट का उल्लेख करते हुए कहा कि मैं रोज 25 से 30 किलोमीटर तक चलती थी, लेकिन अभी खड़े होकर भी नहीं बोल पा रही हूं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है। राज्य के गृह सचिव को भी नोटिस भेजा गया है।

नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता का सामना कभी उनके करीबी रहे और मौजूदा समय में बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है। शुभेंदु ने गत वर्ष नवंबर में टीएमसी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था।

Shobha Ojha

Recent Posts

रूसी हथियारों का बाजार हथिया रहा भारत, सस्ता कर्ज और लंबे समय तक के लिए दे रहा है कर्ज, ब्राजील-अर्जेंटीना समेत 20 देशों में भेजे डिप्लोमैट

दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…

22 hours ago

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

23 hours ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

5 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

5 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

5 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

5 days ago