अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली के अर्धशतक पर ब्रिटिश ओपनी जोस बटलर की फिफ्टी भारी पड़ गई। इंग्लैंड टीम ने मंगलवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में इंडिया को आठ विकेट से पराजित कर दिया। इसके साथ ही ब्रिटेन ने पांच  टी-20 की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली।

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए छह विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 18 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने आठ विकेट से जीता था। वहीं दूसरा मुकाबला इंडिया टीम ने सात विकेट से अपने नाम किया था।

भारतीय की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान विराट कोहली ने 46 बॉल पर 77 रन की नाबाद पारी खेली। टी-20 में कोहली की यह 27वीं फिफ्टी है। कोहली ने पिछले मैच में 73 रन बनाए थे। वहीं हार्दिक पंड्या ने 15 बॉल पर 17 और ऋषभ पंत ने 20 बॉल पर 25 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20+ रन का आंकड़ा नहीं छू सका। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन और क्रिस जॉर्डन ने दो विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here