इन दिनों इंटरनेट पर एक अश्वेत अमेरिकी लड़की के डांस ने तहलका मचा रखा है। जी हां हम बात कर रहे हैं 21 वर्षीय मोर्गन बुलोक के डांस की, जिसे देख पूरी दुनिया दीवानी हो रही है। मोर्गन आयरिश डांस को हिप-हॉप म्यूजिक के साथ फ्यूजन करके डांस वीडियो बनाए हैं। मोर्गन के पैरों की थिरकन को देख कर लोग दांतों तले उंगली दबा ले रहे हैं। मोर्गन के पैरों की थिरकन इतनी गजब है कि बस देखते ही रहने का मन करता है।
महज 10 साल की उम्र में मोर्गन ने आयरिश डांस सीखना शुरू किया था। मोर्गन के इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। दुनियाभर में उनके डांस की तारीफ हो रही है। वहीं मोर्गन ने कहा कि यह लोकप्रियता अनपेक्षित थी क्योंकि यह बहुत तेजी से हुआ है। अमेरिका में वर्जीनिया के रिचमंड क्षेत्र की निवासी मोर्गन तीन साल की उम्र से डांस कर रही हैं।
मोर्गन ने 2019 में उन्होंने वर्ल्ड आयरिश डांस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था और 43वां स्थान प्राप्त किया था। लोग मोर्गन के इस वीडियो को देख कर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या इस स्टाइल का डांस उनके लिए सही है या नहीं। इसके जवाब में मोर्गन ने कहा कि एक आयरिश डांसर के रूप में मैंने कभी अपनी नस्ल के बारे में नहीं सोचा था।
Morgan Bullock, a young African-American woman from Richmond, Virginia, has become an internet sensation after posting videos of herself doing traditional Irish dance https://t.co/dChdaiic3H pic.twitter.com/JLJE7FZ8xm
— Reuters (@Reuters) March 16, 2021
वह कहती है कि शुरू में मेरी मां और पिता ने इस पर आपत्ति जताई थी क्योंकि यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में हमने कभी नहीं सुना था। साथ ही मेरे जैसे दिखने वाले लोगों के लिए यह आयरिश डांस कोई खास अनूठा नहीं था। मोर्गनने सांस्कृतिक उपयोग को लेकर हो रही आलोचना को खारिज कर दिया और कहा कि एक अग्रेंज लड़की को आप यह नहीं कह सकते हैं कि तुम बैले डांस नहीं कर सकती हो क्योंकि तुम फ्रांसीसी नहीं हो।