महाराष्ट्र सरकार एंटीलिया मामले में न तो किसी अधिकारी या मंत्री को बचा रही है और न ही किसी पर बिना सबूत कार्रवाई करने वाली है। यह कहना है राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार का। मुख्यमंत्री आवास पर मंगवार को हुई तीनों सहयोगी दलों यानी शिव सेना, कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक के के बीच उन्होंने यह बातें कही।
अजीत पवार बैठक के बीच में कुछ देर के लिए बाहर निकले और संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एनसीपी , कांग्रेस और शिवसेना के नेताओं के बीच में कोई भी मतभेद नहीं है। हम मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं।”
अजीत पवार ने सचिन वझे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस केस की हमें जैसे ही जानकारी मिली हमने कार्रवाई की, लेकिन पिछले दो दिनों से अन्य अधिकारियों को लेकर ब्रेकिंग न्यूज आ रही है कि इसे हटाया जाएगा उसे हटाया जाएगा। सरकार कोई भी निर्णय ऐसे ही नहीं लेती है। मुख्यमंत्री साहब ने पहले भी स्पष्ट किया है कि सबूतों के आधार पर ही हम किसी को हटाएंगे या उस पर कार्रवाई करेंगे। अफवाहों के आधार पर कार्रवाई करने का सवाल ही नहीं उठता।”
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे ने अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दलों के बड़े मंत्रियों की बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस केस से जुड़े अपडेट्स वह सभी मंत्रियों को देंगे।
ऐसी चर्चाएं है कि यह बैठक एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के कहने पर बुलाई गई है। शरद पवार ने सोमवार को उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। धनंजय मुंडे प्रकरण, टिक टॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत का मामला और सचिन वझे की गिरफ्तारी के बाद से सरकार लगातार बैकफुट पर है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…
दिल्लीः पांच दिवसीय दीपोत्सव का समापन भाई-दूज के साथ होता है। यह पर्व बहन और भाई के प्रति विश्वास और…
दिल्लीः मंगलवार, 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ दीपोत्सव शुरू रहा है। आपको बता दें कि इस साल दीपोत्सव 05…