मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थिति घर एंटीलिया के पास विस्फोटक से लदी कार मिलने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस सिलसिले में एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी सचिव वझे को गिरफ्तार कर चुकी है। वझे 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में है। एनआईए के अधिकारी वझे से इस सिलसिले में सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं। एनआईए को संदेह है कि पीपीई किट पहनकर एंटीलिया के सामने स्कॉर्पियों छोड़कर जाने वाला शख्स सचिन वझे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि जिस व्यक्ति को सीसीटीवी में एंटीलिया के पास स्कॉर्पियों खड़ी करके पीपीई किट में जाते हुए देखा गया, वह सचिन वझे था या नहीं। एनआईए अधिकारी सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रहे हैं।
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास 25 फरवरी को जिस स्कॉर्पियो से विस्फोटक मिला था, उसके पास एक संदिग्ध व्यक्ति पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंटपहनकर घूम रहा था। मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह खुलासा किया है। पुलिस अब उस संदिग्ध की पहचान कर रही है। पुलिस को शक है कि यही व्यक्ति स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखने के बाद वहां से गुजर रही एक इनोवा कार में बैठकर निकल गया। यह इनोवा कार मुलुंड चेकनाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी, लेकिन इसमें बैठे चालक की पहचान नहीं हो पाई है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…