मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थिति घर एंटीलिया के पास विस्फोटक से लदी कार मिलने के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस सिलसिले में एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी सचिव वझे को गिरफ्तार कर चुकी है। वझे 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में है। एनआईए के अधिकारी वझे से इस सिलसिले में सख्ती से पूछताछ कर रहे हैं। एनआईए को संदेह है कि पीपीई किट पहनकर एंटीलिया के सामने स्कॉर्पियों छोड़कर जाने वाला शख्स सचिन वझे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए इस बात की जांच कर रही है कि जिस व्यक्ति को सीसीटीवी में एंटीलिया के पास स्कॉर्पियों खड़ी करके पीपीई किट में जाते हुए देखा गया, वह सचिन वझे था या नहीं। एनआईए अधिकारी सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रहे हैं।
NIA is probing if the man who is seen in a CCTV grab near Antilia, wearing a PPE on the night when Scorpio was parked, is Sachin Waze or not. NIA is checking his alibi, CCTV footage etc: NIA Sources
— ANI (@ANI) March 15, 2021
आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास 25 फरवरी को जिस स्कॉर्पियो से विस्फोटक मिला था, उसके पास एक संदिग्ध व्यक्ति पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंटपहनकर घूम रहा था। मुंबई पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह खुलासा किया है। पुलिस अब उस संदिग्ध की पहचान कर रही है। पुलिस को शक है कि यही व्यक्ति स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखने के बाद वहां से गुजर रही एक इनोवा कार में बैठकर निकल गया। यह इनोवा कार मुलुंड चेकनाका पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी, लेकिन इसमें बैठे चालक की पहचान नहीं हो पाई है।