फाइल फोटो
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार से सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. राजनीतिक दल एक दूसरे पर बयानों के तीखे तीर जमकर चला रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. झाड़ग्राम की सभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के होने के पहले जरूर आऊंगा. शाह ने कहा कि बंगाल सरकार आदिवासियों के अधिकारों में भ्रष्टाचार कर रही है, दस साल में टीएमसी की सरकार ने बंगाल को पाताल में ले जाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हर जगह तुष्टिकरण, मारपीट और गुंडागर्दी ने बंगाल के विकास को तहस-नहस कर दिया है.
शाह ने कहा कि 115 से ज्यादा योजनाएं मोदी सरकार ने पहुंचाई है. आप तक नहीं पहुंची है. इसका सबसे बड़ा रोड़ा टीएमसी की सरकार है. हमारे विकास में जो सरकार आड़े आ रही है. थोड़े ही दिन में घोषणा पत्र आने वाला है. पंडित रघुनाथ मुर्मु ट्राइबल यूनिवर्सिटी बनाएंगे. उन्होंने कहा कि कबीलाई जातियों के लिए 10 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा. यह 100 करोड़ रुपए का होगा. इसमें सभी आदिवासी जातियों को जोड़ा जाएगा.
बता दें कि अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर रविवार (14 मार्च) को पहुंचे हैं. उन्होंने रविवार को खड़गपुर के बीजेपी उम्मीदवार हीरेन चटर्जी के पक्ष में रोड शो किया था. रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी थी. शाह ने दावा किया था कि बीजेपी 200 सीटों पर जीत के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी इस बार सत्ता से बाहर होंगी.
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…