Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
मात्र 299 में स्मार्टफोन…बाकी पैसे चार किस्तों में चुकाने का ऑफर - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: गैजेट्स

मात्र 299 में स्मार्टफोन…बाकी पैसे चार किस्तों में चुकाने का ऑफर

नई दिल्ली. कंपनी itel ने मात्र 299 रुपये में स्मार्टफोन का ऑफर दिया है। बाद में चार EMI में बाकी के पैसे चुकाने होंगे। यह ऑफर उन ग्राहकों हेतु बहुत कारगर साबित हो सकता है जो अपने फोन को अपग्रेड करने का प्लान कर रहे हैं, किंतु बजट की वजह से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।

इस स्कीम के तहत itel अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स A48, A25 Pro, Vision 1(3GB) एवं Vision 1 PRO पर नो कॉस्ट EMI और जीरो डाउन पेमेंट का ऑफर प्रदान कर रही है। जानकारी के मुताबिक itel ने फीचर और स्मार्टफोन मार्केट में बेहतरीन दावेदारी प्राप्त की है। कंपनी की माने तो कुछ ही दिन पहले हुए CMR के सर्वे में itel को 7 हजार वाले स्मार्टफोन सेगमेंट में ट्रस्टवर्दी और 5 हजार के सेगमेंट में लीडर ब्रांड माना गया है।

कंपनी की तरफ से प्रदान की गई सूचना की मानें तो यह स्कीम 26 राज्यों के 1200 से ज्यादा शहरों में लाइव है एवं Bajaj Finserv EMI Network Card रखने वाले ग्राहक इसका फायदा ले सकते हैं। इस ‘डबल जीरो’ स्कीम के तहत कंपनी itel A 25 pro, itel A48, Vision 1 (3GB) और Vision 1 PRO स्मार्टफोन को 299 रुपये के प्रॉसेसिंग फीस पर मुहैया करवा रही है। इसके बाद ग्राहकों को क्रमशः 1275 रुपये, 1525 रुपये, 1750 रुपये एवं 1725 रुपये की EMI चुकानी होगी।

वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई के तहत ग्राहक 299 रुपये की प्रोसेसिंग फीस व क्रमशः 1220 रुपये, 1380 रुपये तथा 1400 रुपये का डाउन पेमेंट देकर itel A48, Vision 1 Pro और Vision 1(3GB) स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। इस स्कीम के सिवा कंपनी स्मार्टफोन की खरीद पर बजाज ईएमआई नेटवर्क और Mobikwik वॉलेट के जरिए कैशबैक ऑफर्स, अट्रैक्टिव डिस्काउंट्स व कूपन डील्स इत्यादि भी मुहैया करवाएगी।

बता दें कि Itel “चीन” देश की Company है और इसका मालिक का नाम “Zhu Zhaojiang” है। यह कंपनी स्मार्टफ़ोन, चार्जर, स्पीकर,एयरफ़ोन बनाती है। Itel कम्पनी के भारतीय सीईओ का नाम “Arijeet Talapatra’s” है। इस कंपनी का मुख्यालय Shenzhen, China में है। Itel की शुरुआत साल 2014 में हुई थी और इस कंपनी ने भारत में अपना पहला फ़ोन साल 2020 में लांच किया था, जिस फ़ोन का नाम “Itel A25” है।

Delhi Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

4 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago