चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने रविवार को ममता के सिक्योरिटी इंचार्ज विवेक सहाय को पद से हटा दिया है। आयोग ने सहाय सस्पेंड भी कर दिया है। साथ ही पूर्व मेदिनीपुर के एसपी (SP) यानी पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश और डीएम (DM) यानी जिलाधिकारी विभु गोयल भी हटा दिया है। प्रवीण प्रकाश सस्पेंड किए गए हैं। आयोग ने पुलिस को मामले की जांच कर 31 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
आयोग ने कहा कि Z+ सुरक्षा हासिल व्यक्ति को सुरक्षा देने के लिए तैनात किए गए विवेक सहाय अपनी प्राइमरी ड्यूटी पूरी कर पाने में नाकाम रहे। उनके खिलाफ एक हफ्ते में आरोप तय किए जाने चाहिए। साथ ही एसपी प्रकाश पर भी सुरक्षा बंदोबस्त में बड़ी नाकामी के आरोप तय किए जाएंगे। आईएएस (IAS) यानी भारतीय प्रशासनिक अधिकारी स्मिता पांडेय को पूर्व मेदिनीपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। और डीईओ यानी (DEO) यानी जिला निवार्चन अधिकारी बनाया गया है। उधर, विभु गोयल को नॉन इलेक्शन पोस्टिंग पर भेज दिया है।
इसके अलावा आयोग ने पंजाब के पूर्व डीपीपी (DGP intelligence) अनिल कुमार शर्मा को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। विवेक दुबे के बाद शर्मा राज्य में दूसरे विशेष पुलिस पर्यवेक्षक होंगे।
उधर, बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी की चोट को नाटक करार दिया है। उन्होंने कहा कि लोग ममताजी को पहचान गए हैं और यह अच्छी तरह से जान गए हैं कि उन्होंने 10 साल क्या किया और अभी क्या कर रही हैं? जिस सहानुभूति को पाने के लिए उन्होंने ये नाटक रचा वह बेनकाब हो गया है।
वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि देश की जनता जान गई है कि ममता बनर्जी पर कोई हमला नहीं हुआ। चुनाव आयोग ने भी आज ये घोषणा कर दी कि उन पर कोई हमला नहीं हुआ है यह सिर्फ एक दुर्घटना थी।
चुनाव आयोग ने भी ममता बनर्जी पर हमले से इनकार कर दिया है। आयोग के मुताबिक उनकी चोटें सुरक्षा में चूक का नतीजा थीं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों स्पेशल ऑब्जर्वर और राज्य सरकार की ओर से भेजी गई रिपोर्टों की समीक्षा के बाद चुनाव आयोग ने निष्कर्ष निकाला है कि ममता बनर्जी के सिक्योरिटी इंचार्ज की चूक के कारण उन्हें चोट लगी है।
आपको बता दें कि 10 मार्च को नंदीग्राम में नामांकन के बाद प्रचार करते समय ममता बनर्जी गिर गई थीं। उनके बाएं पैर, सिर और सीने में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि अज्ञात लोगों ने उन्हें धक्का दिया था।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…