अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पुलिस के सहायक निरीक्षक इंस्पेक्टर सचिन वझे की गिरफ्तार को लेकर मैदान में उतर आ गई हैं। कंगना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने वझे के पक्ष लेते हुए कहा कि यदि इस मामले की सही तरीके से जांच कराई जाए, तो महाराष्ट्र सरकार गिर जाएगी।

कंगना ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि मेरे एक्स-रे यहां बड़ी साजिश का पता लगा सकते हैं, शिवसेना के सत्ता में आने के बाद उन्हें (वझे को) निलंबित कर दिया गया था। फिर उन्हें वापस ले लिया। अगर ठीक से जांच की गई तो न केवल छिपे हुए कंकाल बाहर निकल आएंगे, बल्कि महाराष्ट्र सरकार भी गिर जाएगी, मैं 200 और प्राथमिकी दर्ज कर सकती हूं, इसे लाएं। जय हिंद।

 

Kangana Ranaut
@KanganaTeam

My X-rays can detect huge conspiracy here,this cop was suspended after Shivsena came in power they got him back, if investigated properly not only hidden skeletons will roll out but even Maharashtra government will fall,I can also sense 200 more FIR’s on me, bring it on,Jai Hind

आपको बता दें कि बॉलीवुड के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कंगना महाराष्ट्र पुलिस और उद्धव सरकार पर निशाना साधती रही हैं। गत वर्ष जब यह मामला चर्चा में था, तो बृहन्नमुंबई नगर निगम ने मुंबई स्थित कंगना के ऑफिस के एक हिस्से को अवैध बताकर तोड़ दिया थ और कंगना ने इस कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कंगना की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC को फटकार लगाई थी।

मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बार विस्फोटक से लदी कार मिलने के मामले में एनआईए (NIA) यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लंबी पूछताछ के बाद शनिवार को सचिन वझे को गिरफ्तार कर लिया।

सचिन वझे का नाम 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर से बरामद स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हिरेन की मौत से जोड़ा जा रहा है। मनसुख की मौत के मामले में महाराष्ट्र एटीएस (ATS) यानी  आतंकवाद विरोधी दस्ते ने हत्या और आपराधिक साजिश रचने का केस दर्ज किया है। मनसुख की पत्नी विमला हिरेन ने वझे पर पति की हत्या में शामिल होने का आरोप भी लगाया है। इस सिलसिले में विमला हिरेन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा था, जिसमें वझे पर आरोप लगाए थे। इसका खुलासा राज्य पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजेपी देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में पिछले हफ्ते किया था।

मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ के बाहर से स्कार्पियो मिलने के करीब एक सप्ताह बाद मनसुख हिरेन का शव उनके घर से सात किलोमीटर दूर ठाणे की समुद्री खाड़ी में मिला था। इसके बाद उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि उक्त स्कार्पियो कार पिछले चार महीने से वझे ही इस्तेमाल कर रहे थे। विमला हिरेन एटीएस को दर्ज कराए अपने बयान में भी वझे पर ही मनसुख हिरेन की हत्या का शक जाहिर किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here