Rakesh Tikait
फोटो: सोशल मीडिया

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चंद दिनों बाद शुरू हो जाएंगे. ऐसे में यहां सियासी पारा चरम पर है. राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने कोलकाता और नंदीग्राम में महापंचायतों का आयोजन किया और लोगों से पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने को कहा है.

यहां राकेश टिकैत ने कोलकाता और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ किसानों को संबोधित किया. राकेश टिकैत ने कहा कि किसी को भी वोट दे लेकिन बीजेपी को वोट मत दें. हम तो बीजेपी को वोट देकर देख चुके हैं. बंगाल की जनता समझदार है. जनता को पता है किसको वोट देना है. टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि यह जन-विरोधी सरकार है.

उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को वोट मत देना. अगर उन्हें वोट दिया गया तो वे आपकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे. वे आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे.’

टिकैत ने बीजेपी को धोखेबाजों की पार्टी कहते हुए कहा, हम बीजेपी का विरोध करने वालों और किसानों तथा गरीबों के साथ खड़े होने वालों के पाले में रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई वोट मांगने आए तो उनसे पूछना कि हमारा एमएसपी कब मिलेगा, धान की कीमत 1850 हो गई है वो कब मिलेगी?

उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसान महापंचायत का मतलब राज्य में किसी विशेष गैर-बीजेपी पार्टी को समर्थन देना नहीं है. उन्होंने कहा, मैं यहां किसी विशेष पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां बंगाल में किसानों की ओर से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए अपील कर रहे हैं. नंदीग्राम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन की यह भूमि केन्द्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को एक नई दिशा देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here