भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने मिलकर क्वाड बनाया है. आज इसकी पहली बैठक हुई. ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन एवं जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा डिजिटल माध्यम से हो रहे इस सम्मेलन में भाग लिया. चार देशों के इस गठबंधन के शीर्ष नेताओं की यह पहली बैठक थी.
इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने धर्मनिरपेक्ष, स्थिर और समृद्ध हिंद प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हमारा एजेंडा टीके, जलवायु परिवर्तन और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों को कवर करता है. यह क्वाड को दुनिया में बेहतर संदेश देने के लिए ताकत देता है. क्वाड हिंद प्रशांतक्षेत्र में स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना रहेगा.”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं इस सकारात्मक दृष्टि को भारत के प्राचीन दर्शन ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के विस्तार के रूप में देखता हूं , जो दुनिया को एक परिवार के रूप में मानता है. साझा मूल्यों को आगे बढ़ाने और धर्मनिरपेक्ष, स्थिर और समृद्ध भारत-प्रशांत को बढ़ावा देने के लिए हम पहले की तरह मिलकर काम करेंगे.’
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पहले क्वाड लीडर्स वर्चुअल समिट के दौरान कहा, ”संयुक्त राज्य अमेरिका स्थिरता प्राप्त करने के लिए आपके और हमारे सभी सहयोगियों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह समूह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह व्यावहारिक समाधान और ठोस परिणामों के लिए समर्पित है.”
उधर, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मॉरिसन ने कहा, ‘हिंद प्रशांत अब 21वीं सदी में दुनिया के भाग्य तय करेगा. हिंद प्रशांतके चार महान लोकतंत्रों के नेताओं के रूप में, हमारी साझेदारी शांति, स्थिरता और समृद्धि का प्रतीक है.
दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…
दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…