संवाददाताः कपिल भारद्वाज
नारनौलः कुछ महीनों पहले ही हरियाणा में नारनौल नगर परिषद की तरफ से मोहिनी गली में सड़क का निर्माण किया गया था। उस वक्त ठेकेदार ने सड़क का कोई लेवल नहीं नापा। बगैर लेवल के ही सड़क का निर्माण कर दिया गया। इस संबंध में उस समय स्थानीय दुकानदारों ने ठेकेदार को इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन ठेकेदार ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और अड़ियल रुख अपनाते हुए सड़क का निर्माण करवा दिया गया।
अब ठेकेदार की इस लापरवाही का खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। यहां पर शुक्रवार को हुई कुछ मिनटों की बारिश ने पूरी गली को तालाब बना दिया। मोहिनी गली के दुकानदारों में इसको लेकर अब नगर परिषद के खिलाफ काफी गुस्सा है। दुकानदारों का कहना है कि हमने सड़क बनते वक्त ही इस बात की आशंका जताई थी कि बारिश के दिनों में पानी गली में जमा हो जाएगा और आज वही दृश्य देखने को मिला। अब दुकानदार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनकी इस समस्या का जल्द निदान किया जाए।
दुकानदारों का कहना है कि चंद मिनटों की बारिश में ही जब गली का यह हाल है तो फिर जुलाई अगस्त के महीने में होने वाली बारिश के दिनों में गली का क्या हाल होगा। यह सोचकर ही वे चिंतित हैं।
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः चुनावी वादों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। इस मसले…
दिल्लीः रेलवे टिकट की एडवांस बुकिंग अब आप 60 दिन पहले तक कर सकेंगे। पहले ये सुविधा 120 दिन पहले…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। दिल्ली में देर रात…
दिल्ली: सनातन धर्म में पांच दिवसीय दीपोत्सव का विशेष महत्व है। धनतेरस के दिन से शुरू होने वाली दिपोत्सव का…