संवाददाताः कपिल भारद्वाज

नारनौलः  कुछ महीनों पहले ही हरियाणा में नारनौल नगर परिषद की तरफ से मोहिनी गली में सड़क का निर्माण किया गया था। उस वक्त ठेकेदार ने सड़क का कोई लेवल नहीं नापा। बगैर लेवल के ही सड़क का निर्माण कर दिया गया। इस संबंध में उस समय स्थानीय दुकानदारों ने ठेकेदार को इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन ठेकेदार ने शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया और अड़ियल रुख अपनाते हुए सड़क का निर्माण करवा दिया गया।

अब ठेकेदार की इस लापरवाही का खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। यहां पर शुक्रवार को हुई कुछ मिनटों की बारिश ने पूरी गली को तालाब बना दिया। मोहिनी गली के दुकानदारों में इसको लेकर अब नगर परिषद के खिलाफ काफी गुस्सा है। दुकानदारों का कहना है कि हमने सड़क बनते वक्त ही इस बात की आशंका जताई थी कि बारिश के दिनों में पानी गली में जमा हो जाएगा और आज वही दृश्य देखने को मिला। अब दुकानदार प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उनकी इस समस्या का जल्द निदान किया जाए।

दुकानदारों का कहना है कि चंद मिनटों की बारिश में ही जब गली का यह हाल है तो फिर जुलाई अगस्त के महीने में होने वाली बारिश के दिनों में गली का क्या हाल होगा। यह सोचकर ही वे चिंतित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here