Gold-Silver

वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में नरमी का असर शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में भी देखने को मिला। आज सोने की कीमत 502 रुपये गिरकर 44,377 रुपये प्रति 10 ग्राम पर तथा चांदी की कीमत 1270 रुपये की कमी के बाद  66,275 रुपय प्रति किलोग्राम पहुंच गई।

बात वैश्विक बाजार में सोना के दाम की करें, तो सोना हाजिर 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1700.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 1.34 प्रतिशत घटकर 1699.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी हाजिर भी 2.10 प्रतिशत कमजोर हो कर 25.53 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

वहीं घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 502 रुपए घटकर 44,377 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना मिनी भी 468 रुपए की कमी के साथ 44,408 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह। वहीं चांदी की चमक 1270 रुपए फीकी हो कर 66,275 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी की कीमत 1220 रुपए की गिरावट के साथ 66,371 रुपए प्रति किलो पर रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here