टीम इंडिया को हिटमैन के नाम से मशहूर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पहले टी-20 मुकाबले में विश्राम देने का फैसला महंगा पड़ गया तथा भारत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा।

पांच टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड में शुक्रवार को आठ विकेट से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन का मामूली स्कोर बनाया, जिसे हासिल करने में इंग्लैंड को कोई परेशानी नहीं हुई।  इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में दो  विकेट पर 130 रन बनाकर मैच जीत लिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की भारत के खिलाफ 15 टी-20 मुकाबलों में यह आठवीं जीत है। भारत  की हार से स्टेडियम में हजारों दर्शकों को काफी निराशा हुई।भारत की  पारी में तीन विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। सीरीज का दूसरा मैच इसी स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा।

भारतीय गेंदबाजों के पास छोटा स्कोर होने के कारण करने के लिए कुछ बचा नहीं था।  जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के नहीं होने से भारतीय गेंदबाजी पहले ही कमजोर पड़ चुकी थी । टीम में तीन स्पिनर थे, लेकिन वे भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। इंग्लैंड के ओपनरों जैसन रॉय और जोस बटलर ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 50 रन जोड़कर भारत का संघर्ष समाप्त कर दिया। बटलर 24 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाकर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गेंद पर पगबाधा हुए।

इंग्लैंड का पहला विकेट 72 के स्कोर पर बटलर के रूप में गिरा। वहीं रॉय एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए।  उन्हें वाशिंगटन सुन्दर ने पगबाधा किया। रॉय ने 32 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाये। जानी बेयरस्टो ने नाबाद 26 और डेविड मलान ने नाबाद 24 रन बनाकर इंग्लैंड को आसान जीत दिला दी। बेयरस्टो ने अपनी पारी में 17 गेंदों में एक चौका  और दो छक्के लगाए जबकि मलान ने 20 गेंदों में दो चौके और एक छक्का मारा।  मलान ने विजयी छक्का मारकर मैच समाप्त किया।

भारत के स्कोर में आधे से ज्यादा का योगदान श्रेयस अय्यर का रहा जिन्होंने टी-20  का अपना सर्वश्रेष्ठ  स्कोर बनाया। अय्यर ने 48 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 67 रन बनाये। वहीं  ऋषभ पंत ने 21 और हार्दिक पांड्या ने 19 रन बनाये।  कप्तान विराट कोहली अपना खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here