भारत कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों का असर इंग्लैंड के पांच मैच की टी-20 सीरीज पर भी देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन कोविड-19 के कारण सिर्फ 50 प्रतिशत दर्शकों को ही मैदान पर एंट्री मिलेगी। जीसीए (GCA) यानी गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। इस तरह से एक लाख 32 हजार क्षमता वाले इस स्टेडियम में सिर्फ 66 हजार दर्शक मैच देख पाएंगे।
आपको बता दें कि पांचों टी-20 मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे। जीसीए के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि सिर्फ 50 फीसदी टिकट ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध रहेंगे। साथ ही पूरे स्टेडियम को सैनिटाइज करवाया गया है। यहां कोविड गाइडलाइंस का अच्छे से पालन करवाया जाएगा।
केंद्र सरकार ने आउटडोर गेम्स के लिए नया एसओपी (SoP) यानी मानक संचालन प्रक्रिया जारी किया था, जिसमें स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शकों को एंट्री देने की इजाजत दी गई थी, लेकिन पिछले दिनों कोविड-19 के मामलों में तेजी आई है, जिसके कारण देश के कई इलाकों में एक बार फिर कर्फ्यू लगाया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और पांचवां मैच 20 मार्च को खेला जाएगा।
महाराष्ट्र सरकार ने 23 मार्च से भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू हो रही वनडे सीरीज में दर्शकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इस महामारी से देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और वनडे सीरीज के तीनों मैच पुणे में ही खेले जाएंगे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः अब राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों को भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत…
दिल्लीः मौजूदा समय में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है, वहीं डिजिटल युग में साइबर अपराधी नए-नए…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के मौके पर छह अप्रैल को तमिलनाडु के पंबन में बने देश के पहले वर्टिकल…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को (छह अप्रैल) को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। वह रामनवमी के मौके पर तमिलनाडु…
दिल्लीः 12 घंटे से ज्यादा लंबी की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा से पास हो…
वाशिंगटनः अमेरिका ने भारत के साथ जैसा को तैसा व्यवहार करने की धमकी दी है। अमेरिका ने कहा है कि…