दिल्लीः मशहूर वाणिज्यिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने मध्यवर्ती और हल्के ट्रक की अपनी नवीनतम श्रेणी लॉन्च किया है, जिसे शहरी इलाकों में मांगों के अनुरूप तैयार किया गया है। टाटा ने नई पीढ़ी का आई एंड एलसीवी ट्रक का लॉन्च किया है, जो टी.6, टी.7 और टी.9 मॉडल में उपलब्ध है। यह अल्ट्रा सीक ट्रक दस से बीस फुट के डेक के साथ उपलब्ध है और  इसे सभी आवश्यक परिस्थियों के लिए अनुकूल रखा जा सकता है।

ट्रक में 1900 मिलीमीटर चौड़ा केबिन भी दिया गया है जो ड्राइवर को आराम प्रदान करता है तथा शहरों की तंग सड़कों पर अच्छी नजर बनाये रखने में भी मदद करता है। कंपनी ने बताया कि इस ट्रक को पावर ऑफ़ छह बिंदुओं के साथ लॉन्च किया गया है, जो बेहतर वाहन प्रदर्शन, ड्राइविंग आराम, सुविधा और कनेक्टिविटी तथा बेहतरीन सुरक्षा के साथ ट्रक की कम लागत है।

अल्ट्रा सीक ट्रक की टी श्रेणी के लॉन्च पर टाटा मोटर्स की वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय इकाई के अध्यक्ष गिरीश वाघ ने कहा, “वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी होने के नाते टाटा मोटर्स ने लगातार नए मानक स्थापित करते हुए अपने कई सेगमेंट में स्मार्ट, भविष्य के लिए तैयार वाहन बनाये है। अल्ट्रा स्लीक टी-सीरीज़ रेंज के लॉन्च से शहरी माल परिवहन में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here