Lockdown In Nagpur
(फोटो: एएनआई)

देश में कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर से कहर बरपाना शुरू कर दिया है. इस बीमारी के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से आ रहे हैं. ऐसे में में नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है. केवल जरूरी सेवाओं की ही अनुमति होगी.

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे.

नागपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1513 नए मामले सामने आए जबकि अबतक कोरोना के दो लाख 43 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से चार हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,504 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,341 तक पहुंच गई. जिले में सामने आए नए मामलों में 1,352 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र में जबकि 633 पिंपरी-चिंचवाड में सामने आए. जिले में बुधवार को 1,335 लोग संक्रमण मुक्त हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here