Subscribe for notification
राज्य

भगवान शिव से आशीर्वाद लेकर ममता ने नंदीग्राम में भरा पर्चा, नामांकन से पहले निकाला रोड शोक

शक्ति प्रदर्शन करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने दोपहर में लगभग 1.55 बजे पर्चा भरा। इससे पहले उन्होंने अपनी ताकत दिखाने हल्दिया में एक किलोमीटर तक रोड शो किया, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने से पहले ममता नंदीग्राम के एक शिव मंदिर पहुंची और यहां उन्होंने भगवान भोले भंडारी का जलाभिषेक किया।

आपको बता दें कि ममता ने मंगलवार को नंदीग्राम में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि नंदीग्राम या सिंगूर से चुनाव लड़ने का इरादा बहुत पहले ही कर लिया था। उन्होंने बीजेपी के हिंदू कार्ड पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं।

ममता ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा था कि यदि नंदीग्राम की जनता मना करेगी तो मैं यहां से चुनाव नहीं लड़ूंगी। उन्होंने कहा कि यहां बंटवारा करने की कोशिश की जाएगी, लेकिन आपको ऐसे लोगों की बात को अनसुना करना है। उन्होंने मंच पर  चंडीपाठ भी किया था।

उधर,  केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा है कि बंगाल में रोहिंग्या के साथ-साथ ममता दीदी भी नर्वस हो चुकी हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि मंदिर जाएं या मस्जिद।

वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह बीजेपी से डर गई हैं। उन्होंने कहा कि ममता को पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले दीदी कहती थीं कि मैं मुसलमानों की हिफाजत करती हूं, हिजाब पहनती हूं, लेकिन आजकल चंडी पाठ कर रही हैं।

नंदीग्राम में ममता का सामना कभी उनके करीबी रहे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से है। शुभेंदु 12 मार्च को अपना पर्चा दाखिल करने वाले हैं। इससे पहले वह नंदीग्राम में अपने नए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस बार आठ चरणों में मतदान होगा। 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों के लिए, दूसरे चरण में एक अप्रैल को 30 सीटों के लिए, तीसरे चरण में छह अप्रैल को 31 सीटों के लिए, चाथे चरण में 10 अप्रैल को 44 सीटों के लिए, पांचवे चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों के लिए, छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों के लिए, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों के लिए, आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों के लिए को होनी है। नतीजे दो मई को को आएंगे।

Shobha Ojha

Recent Posts

रूसी हथियारों का बाजार हथिया रहा भारत, सस्ता कर्ज और लंबे समय तक के लिए दे रहा है कर्ज, ब्राजील-अर्जेंटीना समेत 20 देशों में भेजे डिप्लोमैट

दिल्लीः हथियार खरीदने वाले देशों को भारत सस्ते और लंबे समय तक के लिए कर्ज देने की पेशकश कर रहा…

17 hours ago

कौन बनेगा बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम आवास पर हुई बैठक, एक हफ्ते में हो सकता है नड्डा के उत्तराधिकार का फैसला

दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

17 hours ago

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

4 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

4 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

4 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

5 days ago