Subscribe for notification
ट्रेंड्स

त्रिवेंद्र ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, धन सिंह रावत हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में गत एक सप्ताह से जारी सियासी घमासान के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत कुछ समय पहले राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इस सिलसिले में पार्टी विधायक दल की बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है।

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक दल की बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे चार साल तक राज्य की सेवा करने का सुनहरा मौका दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का अवसर मिलेगा। पार्टी ने अब फैसला लिया है कि राज्य का मुख्यमंत्री किसी दूसरे नेता को बनाया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, महासचिव और राज्य के प्रभारी दुष्यंत गौतम को विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। ये दोनों नेता विधायक दल के नए नेता का चयन कराने के लिए आज शाम को ही देहरादून पहुंचेंगे। इसे पहले पार्टी ने इन्हीं दो नेताओं को ऑब्जर्वर बनाकर शनिवार को उत्तराखंड भेजा था और दोनों ने नाराज धड़े के नाताओं से बातचीत कर रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को दी थी।

बताया जा रहा है कि राज्य के मंत्रियों और विधायकों के एक धड़े ने केंद्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की मांग की थी। उस गुट का कहना था कि यदि पार्टी सीएम को नहीं बदलती है, तो तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसके बाद पार्टी ने सोमवार को त्रिवेंद्र को दिल्ली तलब कर लिया था। त्रिवेंद्र राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया और पार्टी आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने दोपहर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। इसे बाद इस मुद्दे पर देर शाम तक नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच महत्वपूर्ण बैठक चली। इसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए।

नड्‌डा ने रात 9:15 बजे त्रिवेंद्र को फिर एक बार अपने आवास पर बुलाया। इसके पहले खबर आई कि उत्तराखंड में पार्टी विधायक दल की एक बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। यह बैठक देहरादून में सीएम हाउस में होने वाली है। राज्य के अगले सीएम के लिए सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, धन सिंह रावत और अजय भट्ट का नाम आगे चल रहा था।

admin

Recent Posts

कंबल ओढ़ने पर हो जाएंगे मजबूर, बस फॉलो करें ये टिप्स, आपका कुलर देगा AC को टक्कर

दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…

2 days ago

‘एक सभ्य समाज की क्या है पहचान, जानिये ‘ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के दमदार विचार

दिल्लीः  कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…

2 days ago

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसीः बॉलीवुड की इन फिल्मों ने रुपहले पर्दे पर इतिहास के इस दर्दनाक दृश्य को उकेरा

दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…

2 days ago

कोलकाता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, वक्फ कानून के खिलाफ हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने की सूचना

कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…

3 days ago

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसक झड़प, दो लोगों की मौत, 118 लोग गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बंद

कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…

3 days ago

UPI downः भारत में उपभोक्ता नहीं कर पा रहे हैं डिजिटल पेमेंट्स

UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…

3 days ago