Subscribe for notification
ट्रेंड्स

त्रिवेंद्र ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, धन सिंह रावत हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में गत एक सप्ताह से जारी सियासी घमासान के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत कुछ समय पहले राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इस सिलसिले में पार्टी विधायक दल की बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है।

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक दल की बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे चार साल तक राज्य की सेवा करने का सुनहरा मौका दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का अवसर मिलेगा। पार्टी ने अब फैसला लिया है कि राज्य का मुख्यमंत्री किसी दूसरे नेता को बनाया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, महासचिव और राज्य के प्रभारी दुष्यंत गौतम को विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। ये दोनों नेता विधायक दल के नए नेता का चयन कराने के लिए आज शाम को ही देहरादून पहुंचेंगे। इसे पहले पार्टी ने इन्हीं दो नेताओं को ऑब्जर्वर बनाकर शनिवार को उत्तराखंड भेजा था और दोनों ने नाराज धड़े के नाताओं से बातचीत कर रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को दी थी।

बताया जा रहा है कि राज्य के मंत्रियों और विधायकों के एक धड़े ने केंद्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की मांग की थी। उस गुट का कहना था कि यदि पार्टी सीएम को नहीं बदलती है, तो तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसके बाद पार्टी ने सोमवार को त्रिवेंद्र को दिल्ली तलब कर लिया था। त्रिवेंद्र राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया और पार्टी आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने दोपहर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। इसे बाद इस मुद्दे पर देर शाम तक नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच महत्वपूर्ण बैठक चली। इसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए।

नड्‌डा ने रात 9:15 बजे त्रिवेंद्र को फिर एक बार अपने आवास पर बुलाया। इसके पहले खबर आई कि उत्तराखंड में पार्टी विधायक दल की एक बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। यह बैठक देहरादून में सीएम हाउस में होने वाली है। राज्य के अगले सीएम के लिए सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, धन सिंह रावत और अजय भट्ट का नाम आगे चल रहा था।

admin

Recent Posts

Champions Trophy: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइल में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराया

स्पोर्ट्स डेस्कः टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार…

6 days ago

CM रेखा गुप्ता ने खोले AAP सरकार के स्वास्थ्य मॉडल के पोले, पढ़िए सीएजी की रिपोर्ट पर विधानसभा में क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…

1 week ago

24 से 26 मार्च के बीच पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिये लोगों से मांगे सुझाव

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…

1 week ago

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में शामिल हुए दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और कई मंत्री

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…

1 week ago

सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को खूबसूरत और वैश्विक स्तर का शहर बनाने का काम करेगी बीजेपी संगठन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…

1 week ago

सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को बताया हनुमान, बोलीं…आपकी तपस्या, मेहनत, लगन और समर्पण से मिली है बीजेपी को जीत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…

1 week ago