Subscribe for notification
ट्रेंड्स

त्रिवेंद्र ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, धन सिंह रावत हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री

उत्तराखंड में गत एक सप्ताह से जारी सियासी घमासान के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। रावत कुछ समय पहले राजभवन पहुंचे और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को अगला मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इस सिलसिले में पार्टी विधायक दल की बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है।

सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैंन राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पार्टी विधायक दल की बुधवार को सुबह 10 बजे बैठक बुलाई गई है, जिसमें नए मुख्यमंत्री चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे चार साल तक राज्य की सेवा करने का सुनहरा मौका दिया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का अवसर मिलेगा। पार्टी ने अब फैसला लिया है कि राज्य का मुख्यमंत्री किसी दूसरे नेता को बनाया जाना चाहिए।

आपको बता दें कि पार्टी आलाकमान ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, महासचिव और राज्य के प्रभारी दुष्यंत गौतम को विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाया है। ये दोनों नेता विधायक दल के नए नेता का चयन कराने के लिए आज शाम को ही देहरादून पहुंचेंगे। इसे पहले पार्टी ने इन्हीं दो नेताओं को ऑब्जर्वर बनाकर शनिवार को उत्तराखंड भेजा था और दोनों ने नाराज धड़े के नाताओं से बातचीत कर रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को दी थी।

बताया जा रहा है कि राज्य के मंत्रियों और विधायकों के एक धड़े ने केंद्रीय नेतृत्व से मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने की मांग की थी। उस गुट का कहना था कि यदि पार्टी सीएम को नहीं बदलती है, तो तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इसके बाद पार्टी ने सोमवार को त्रिवेंद्र को दिल्ली तलब कर लिया था। त्रिवेंद्र राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया और पार्टी आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंच गए। उन्होंने दोपहर में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। इसे बाद इस मुद्दे पर देर शाम तक नड्‌डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच महत्वपूर्ण बैठक चली। इसमें संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी शामिल हुए।

नड्‌डा ने रात 9:15 बजे त्रिवेंद्र को फिर एक बार अपने आवास पर बुलाया। इसके पहले खबर आई कि उत्तराखंड में पार्टी विधायक दल की एक बैठक मंगलवार को बुलाई गई है। यह बैठक देहरादून में सीएम हाउस में होने वाली है। राज्य के अगले सीएम के लिए सतपाल महाराज, अनिल बलूनी, धन सिंह रावत और अजय भट्ट का नाम आगे चल रहा था।

admin

Recent Posts

पुष्पा-2 टीम ने पीड़ित परिवार को 02 करोड़ रुपये, कांग्रेस विधायक ने दी धमकी, CM रेड्डी के खिलाफ बोले, तो रिलीज नहीं होने देंगे अल्लू की फिल्म

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के…

40 minutes ago

केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस ने की धोखाधड़ी की शिकायत कराई, AAP ने महिलाओं को 2100 रुपये देने का किया था ऐलान, सरकारी विभागों का स्कीम के वजूद का नकारा

दिल्लीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी की ओर से घोषित महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना का मामला थाने…

2 hours ago

आतिशी बोलीं…बीजेपी महिलाओं को बांट रही है पैसे, प्रवेश ने आरोप को बताया बेबुनियाद

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। संजीवनी और…

2 hours ago

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

3 hours ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

4 hours ago

हार देख हताश केजरीवाल कर रहे हैं काल्पनिक योजनाओं की घोषणाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…

4 hours ago